ईटीवी ग्वालियर-चंबल से आलोक पंड्या का तबादला भोपाल कर दिया गया है. वे यहां पर ब्यूरोचीफ के रूप में कार्यभार संभाल रहे थे. अब उन्हें भोपाल में सीनियर रिपोर्टर बना दिया गया है. आलोक काफी दिनों से ईटीवी से जुड़े हुए हैं.
दूसरी न्यूज बनारस से है. यहां अमर उजाला में कार्यरत चैतन्य चंदन ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां डेस्क पर कार्यतर थे. उनके बारे में खबर है कि वे अपनी नई पारी सुनीता नारायण की कंपनी से कॉपी एडिटर के रूप में करने जा रहे हैं. चैतन्य को अर्थ मैगजीन की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
अमर उजाला से इस्तीफा देकर अतुल पांडेय ने दैनिक जागरण, नोएडा ज्वाइन कर लिया है. वे डेस्क पर अपनी सेवाएं देंगे. वे काफी समय से अमर उजाला के साथ जुड़े हुए थे.
Comments on “आलोक का तबादला, चैतन्य एवं अतुल की नई पारी”
आखिर हो क्या रहा है, अमर उजाला के पत्रकार एक के बाद एक छोड़-छोड़कर जा रहे हैं। इतने लोग तो शायद श्री शशिशेखर के दौर में भी नहीं गये थे।
yasvant ji alok ka tabadla bhopal jaroor hua hai lekin senior reporter ke roop me nhi,balki loop line me discover india proggram me fenka gaya hai….kripya jankri ki pushti to thik se kiya karen.