इंडिया टीवी को पछाड़ आजतक फिर नम्‍बर वन

Spread the love

टैम वाले फिर आजतक को नंबर एक की कुर्सी पर ले आए. बात सप्ताह 40वें की है. 26 सितम्‍बर से 2 अक्टूबर के बीच की जो टीआरपी टैम वालों ने जारी की है, उसमें इंडिया टीवी को पस्त दिखाया गया है. टैम वालों का यह धमाका बताता है कि आजतक में पिछले दिनों किए गए भीतरी बदलावों का असर टीआरपी पर भी हुआ है. कई सप्‍ताह से दूसरे नम्‍बर पर अटके हुए आजतक को इस हफ्ते में फिर से नम्‍बर एक की कुर्सी पर काबिज होने का मौका मिला है.

टैम ने आजतक को इस सप्‍ताह 3.2 अंक की बढ़त से नम्‍बर एक पर पहुंचा दिया है. पिछले सप्‍ताह नम्‍बर एक पर काबिज इंडिया टीवी 1.6 अंक नीचे गिरकर दूसरे स्‍थान पर पहुंच गया है. आजतक और इंडिया टीवी के बीच इस बार लगभग चार अंक का फासला हो गया है. स्‍टार न्‍यूज एक अंक की बढ़त के साथ इस सप्‍ताह भी नम्‍बर तीन पर काबिज है. पिछले सप्‍ताह पांच नम्‍बर पर काबिज जी न्‍यूज आईबीएन7 को पछाड़कर नम्‍बर चार पर पहुंच गया है. पिछले सप्‍ताह दसवें नम्‍बर पर काबिज लाइव इंडिया तेज और समय को पीछे छोड़कर आठवें नम्‍बर पर पहुंच गया है. समय नौवें स्‍थान से दसवें तथा तेज आठवें से नौबें स्‍थान पर खिसक गया है. अन्‍य चैनलों के रेटिंग में तो बदलाव हुआ है पर उनके स्‍थानों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.

इस हफ्ते की रेटिंग इस प्रकार है– आज तक- 18.9 (चढ़ा 3.2), इंडिया टीवी- 15 (गिरा 1.6),  स्टार न्यूज- 14.9  (चढ़ा 1.1), जी न्यूज- 10.1 (चढा 0.7), आईबीएन7- 9.8 (गिरा 1.2), एनडीटीवी इंडिया- 7.5 (यथावत), न्यूज24 – 5.5 (गिरा 1), लाइव इंडिया- 4.8 (चढ़ा 0.3 ), तेज- 4.7 (गिरा 0.6), समय- 4.3 (गिरा 0.5),  डीडी न्यूज- 2.1  ( चढ़ा 0.1)

स्रोत: टैम, मार्केट: एचएसएम, टीजी: सीएस-15+

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Comments on “इंडिया टीवी को पछाड़ आजतक फिर नम्‍बर वन

  • कुमार गौरव says:

    इंडिया टीवी और आज तक जैसे चेनलों का नम्बर ०१ बनना इस देश की हिंदी भाषी जनता की सोच पर प्रश्नं चिन्ह लगा देता है .
    इन दोनों चेंनलों को कुछ दिन लगातार देख लेने के बाद मैं विशिप्त सा हो गया था . इन दोनों चेंनलों को समाचार चेनल कहने की जगह मनोरंजक कॉमेडी चेंनल कहना चाहिए ..

    जय टैम बाबा की ………. टैम बाबा की जय हो ……..

    Reply
  • govind gurjar says:

    India tv is a drama channel not a news channel .aaj tak is a really a news channel.in aaj tak what a combination of team work & i m sure aaj tak will b no 1 forever.

    Reply
  • Prakand pandey says:

    Hum Wo hain Jinhe TRP ki parvah nahin.Hum to janta ke Numainde hain. Janta ki awaaz hi humari sabsi badi pehchaan hain. Zara sochiye

    Reply
  • AAJ TAK,INDIA TV JAISE CHANNEL ON 01 HAI AUR NDTV INDIA JAISE NO-07 PE YE SAMAZ ME NAHI AATA………..TAM KI CHEMISTRY HAI YAA HISTORY

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *