अमर उजाला, देहरादून से प्रमोद कुमार मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर डीएनई थे. लगभग आठ वर्षों से वे अमर उजाला को देहरादून में अपनी सेवाएं दे रहे थे. उनके बारे में खबर है कि वे हिंदुस्तान, दिल्ली में एनई बनकर जा रहे हैं. उन्हें कहां पोस्टिंग मिलेगी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. प्रमोद ने अपने करियर की शुरुआत अमर उजाला, कानपुर से की थी. इसके बाद प्रबंधन ने इनका तबादला देहरादून के लिए कर दिया था. इस संदर्भ में जानकारी के लिए प्रमोद मिश्र के नम्बर पर बात करने की कोशिश की गई परन्तु वो स्वीच ऑफ बताता रहा, जिससे उनके पोस्टिंग की जानकारी नहीं मिल पाई.
लम्बे समय से बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) में दैनिक दिव्य हिमाचल को अपनी सेवाएं दे रहे अश्वनी पंडित का तबादला कर दिया गया है. अश्वनी यहां स्टाफ रिपोर्टर के रूप में कार्यरत थे. उन्हें चम्बा का कार्यालय प्रभारी बनाकर भेजा गया है. कहा जा रहा है कि बिलासपुर के ब्यूरोचीफ राकेश शर्मा और अश्वनी पंडित के बीच चल रहे शीतयुद्ध के चलते अश्वनी को चम्बा भेजा गया है. दिव्य हिमाचल से जुड़ने से पहले अश्वनी अमर उजाला को अपनी सेवाएं दे रहे थे.