: अमर उजाला से इस्तीफा दे सकते हैं नीरज : दैनिक जागरण, भोपाल से प्रहलाद शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपनी नई पारी एलएन स्टार से शुरू की है. उन्हें जीएम बनाया गया है. वे जागरण से पिछले दो दशक से जुड़े हुए थे. चर्चा है कि वे एलएन स्टार को छोड़कर किसी अन्य संस्थान में वरिष्ठ पद पर जा सकते हैं. हालांकि अभी तक वो एलएन स्टार के साथ ही जुड़े हुए हैं.
कुछ दिनों पूर्व हिन्दुस्तान, शाहजहांपुर से इस्तीफा देकर अमर उजाला, फर्रूखाबाद पहुंचे नीरज दीक्षित इस्तीफा दे सकते हैं. चर्चा है कि वो फर्रूखाबाद में ही दैनिक जागरण ज्वाइन कर सकते हैं.
Comments on “एलएन स्टार से जुड़े प्रहलाद शर्मा”
badhai ho ln star se judne ke liye
par awadhesh bajaj kab istifa de rahe hai peoples se iska intjar hai