हिंदुस्तान, कानपुर से इस्तीफा देने वाले चेतन गुप्ता ने अपनी नई पारी दैनिक जागरण के साथ शुरू की है. उन्हें जागरण, कानपुर के साउथ सिटी में सहयोगी बनाया गया है. चेतन हिंदुस्तान में लोकल डेस्क पर रिपोर्टर थे. वे क्राइम देख रहे थे. माना जा रहा है जागरण में भी वो क्राइम बीट संभालेंगे.
वॉयस ऑफ लखनऊ से गुलशन कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपनी नई पारी जनसंदेश टाइम्स के साथ शुरू की है. उन्होंने स्पोर्टस डेस्क से जोड़ा गया है. वे स्पोर्टस डेस्क इंचार्ज श्यामल त्रिपाठी के निर्देशन में काम करेंगे.
Comments on “चेतन पहुंचे जागरण, गुलशन ने जनसंदेश ज्वाइन किया”
chetan g jagran k sath kanpur south ki is nai pari ki badhai ho………..
yaswant bhai gulsan abhi jansandesh ke empoly nahi hi, abhi unki joining nahi hui hi