भारत रत्न पंडित भीमसेन जोशी के मरने से लोग दुखी हैं. परन्तु अखबार और चैनल वाले उनका दुख और बढ़ाने पर लगे हुए हैं. कल दो-दो बार पंडित भीमसेन जोशी की जगह पंडिस जसराज को मरा बताया गया. दरअसल हुआ यह कि पहले जागरण ने यह गलती की और अपने वेबसाइट में पंडित भीमसेन की जगह जसराज की फोटो छाप दी, फिर ऐसी ही गलती बिहार झारखंड के रीजनल चैनल आर्यन टीवी ने दोहराई. आर्यन ने पंडित भीमसेन जोशी की जगह पंडित जसराज का विजुअल चलाया. यह विजुअल लगभग पंद्रह मिनट तक चलता रहा. इसके बाद यह खबर गिरा दी गई.
एक दर्शक बिस्मय अलंकार ने आर्यन टीवी पर हुई इस बड़ी गलती का फोटो विजुअल भड़ास4मीडिया के पास भेज दिया है. इस गलती को आप भी नीचे तस्वीरों में देख सकते हैं.
Comments on “जागरण के बाद आर्यन टीवी पर भी पंडित जसराज मरे!”
मीडिया वालों का संगीत ज्ञान वैसे ही कम है। मुन्नी व शीला से फुर्सत मिले तो ये लोग कुछ संगीत सुनें! फिर चैनल वालों के पास समय कम है व धैर्य तो बिल्कुल नहीं हैं। गूगल में पंडित टाइप किया होगा। जोशी की जगह जसराज जी निकल गये तो उनकी क्या गलती!
सही कहा दिनेश
aj ke media walo ko vaise hi gyan ke kami hai, chahe sangeet ho ya koi dusra subject.
दारुबाज लोग चैनल में काम करेंगे तो इसी तरह बंटाधार करेंगे
संजय मिश्र जैसे लोगों के रहते यही उम्मीद की जा सकती है
अरे यार क्यों जग हंसाई करवा रहे हो…बिहार के लोगों ज्ञानी पुरुष माना जाते हैं और तुम लोगों ने अज्ञानता की गंगा बहा दी… हद है मेरे यार
जंग जैसी प्रतिस्पर्धा के युग में आर्यन और जागरण की गलती कोई बड़ी बात नहीं बल्कि मामूली है। और इस मामूली गलती का मूल है मालिकों द्वारा मुद्रा ढीलने की आनाकानी। वे कास्ट कटिंग के नाम पर कम लोगों को रखना चाहते हैं.. एक आदमी से दस आदमी का काम लेना चाहते है… जिससे मानव रुपी यंत्र से ऎसी गलतियां होना आपेक्शित है… उम्मीद है जिन मानव यंत्रों से ये गड़बड़ियां हुईं हैं.. उनके मालिक वनिस्पत की उन्हें रिप्लेस करने के उन्हें आराम का वक्त देंगे.. साथ ही इस घटना से सबक लेकर… हर यंत्र का उतना ही इस्तेमाल करें…जितना वो आराम से कर सके।
mishraji kuch to sharm karo, tumko to desh live ne pachad diya
वैसे टीवी मीडिया से इतनी बड़ी गलती होना सही तो नहीं है पर बड़ी बात ये है कि उन्होने माफी मांगी है या नहीं!! अगर नहीं मांगी तो फिर बड़े शर्म कि बात है।
sanjay mishra ke raj me isase jyada ki umid app nai kar sakate hai, kyo dinesh jee.
tv channalo ma jugad patkarita hai . gk ke to jaankari hi nahi ha jenah hai unahi job par raktay nahi …… q……ke… ya ……lodeta nahi hai.