दैनिक जागरण, नोएडा से दो लोगों ने नई दुनिया की राह पकड़ ली है। ये हैं- प्रभात मिश्रा और विवेकानंद झा। प्रभात मिश्रा लंबे समय से दैनिक जागरण, नोएडा में कार्य कर रहे हैं। वे यहां सेंट्रल डेस्क की स्थापना से ही इस डेस्क पर कभी इंचार्ज तो कभी वरिष्ठ भूमिका में अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहे हैं। इससे पूर्व वे दैनिक जागरण, नोएडा में ही जनरल डेस्क के इंचार्ज हुआ करते थे। इसी तरह विवेकानंद झा यहीं पर संपादकीय विभाग में स्पोर्ट्स पेज के साथ जुड़े रहे हैं।
दूसरी खबर बिजनेस भास्कर की। अंचल सिन्हा ने लंबे समय तक बैंक की नौकरी करने के बाद अब यहां से इस्तीफा देकर पूरी तरह से पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा है।
उन्होंने बिजनेस भास्कर ज्वाइन किया है। बैंक में नौकरी के दिनों में भी पत्रकारिता में उनकी सक्रियता थी और विभिन्न विषयों पर उनके लेख कई अखबारों व मैग्जीनों में प्रकाशित होते रहे हैं।