दैनिक जागरण, बागपत से पांच लोगों ने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने वालों में दीपक सिरोही, कमल कश्यप, नरेश तोमर, फिरोज पंवार एवं फोटोग्राफर यशवीर सिंह शामिल हैं. सभी ने जनवाणी का दामन थाम लिया है. इसके पहले बड़ौत से भी तीन लोगों ने इस्तीफा देकर जनणासी ज्वाइन किया है.
इन लोगों के जनवाणी से जुड़ने के बाद जागरण को बागपत में रिपोर्टर नहीं मिल रहे हैं. बागपत इंचार्ज जयवीर तोमर के इस्तीफा देने के बाद से अभी तक यहां यह पद खाली पड़ा हुआ है. व्यवस्था को देखने से अस्थाई रूप से देवेश त्यागी को भेजा गया है. अंकित चौहान के साथ जागरण प्रबंधन द्वारा अपनाए गए रवैये के बाद जागरण से जुड़ने में रिपोर्टर दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. वहीं जनवाणी जागरण को लगातार झटके देने का काम जारी रखे हुए है.
Comments on “जागरण, बागपत से पांच का इस्तीफा”
abbbhe bhai Mokkaeee dekte he Chokaaaaa Mara Diya Bhai
chalooo
भोपाल से एक और शाम का अखबार जल्द
भोपाल का rkdf group बहुत जल्द शाम का अखबार published करने जा रहा है. फिलहाल जागरण से इस ग्रुप में सीईओ बनकर गए रवि खरे बेसिक प्लानिंग में लगे हैं. उम्मीद है यह अखबार मार्च तक मार्केट में आ जाएगा
जनवाणी को भी जागरण को ऐसे झटके नहीं देने चाहिए ऐसा न हो जागरण जनवाणी के मालिकों के पीछे ही पड़ जायंे।
sahi vakt per sahi faishla
thik kiya bhaio jagran main is samay adhergardi chal rahi anpdho ko vriyta hai