: लाली के यहां भी छापेमारी : सीबीआई ने जांच तेज कर दी है. कामनवेल्थ गेम्स में प्रसारण अधिकार आवंटन में हुई धांधली को लेकर आखिरकार सीबीआई ने रेड डाल दिया. प्रसार भारती के पूर्व चीफ एक्जीक्यूटिव आफिसर बीएस लाली और जूम कम्यूनिकेशन्स के डायरेक्टर वसीम दहलवी के घरों और कार्यालयों सहित कुल चार स्थानों पर आज सीबीआई की टीमों ने छापे मारे. बीएस लाली के पंडारा रोड स्थित निवास और मण्डी हाउस स्थित आफिस पर सीबीआई की टीमों ने छापे मारे.
उधर, जूम कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर वसीम दहलवी के ग्रेटर कैलाश स्थित घर और कालकाजी स्थित आफिस पर सीबीआई की टीमों ने छापेमारी की कार्यवाही की. केंद्रीय जांच ब्यूरो ने राष्ट्रमंडल खेलों के प्रसारण अधिकारों के आवंटन में प्रसार भारती द्वारा बरती गई अनियमितताओं के आरोप में कल रात बीएस लाली सहित कई लोगों के खिलाफ एंटी करप्शन ला और इंडियन पेनल कोड के तहत मामला दर्ज किया था. निजी भारतीय कंपनी जूम कम्युनिकेशन्स को 1.77 करोड़ रुपए का ठेका एसआईएस लाईव से मिला था.