सुप्रीम कोर्ट का निर्देश : चार सप्‍ताह में पूरी हो बीएस लाली मामले की जिरह

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट जल्द ही प्रसार भारती के निलंबित मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीइओ) बी एस लाली के खिलाफ अनियमितता के मामले में सरकारी गवाहों से जिरह शुरू करेगा। प्रधान न्यायाधीश एस एच कपाडि़या के नेतृत्व वाली पीठ ने अपनी रजिस्ट्री से कहा कि वह चार हफ्तों में यह जिरह पूरी करे। यह भी निर्देश दिया गया है कि अनियमितताओं से जुड़े सभी सुबूत पंजीयक के समक्ष पेश किया जाए।

लाली मामले में सीबीआई रिपोर्ट पेश करें : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया है कि प्रसार भारती के पूर्व सीईओ बीएस लाली की ओर से कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान प्रसारण अधिकारों के संबंध में बरती गई अनियमितताओं पर सीबीआई रिपोर्ट पेश करे. प्रधान न्यायाधीश एसएच कपाड़िया के नेतृत्व वाले पीठ ने छह हफ्ते के अंदर रिपोर्ट मांगी है. प्रसार भारती के संचालन में लाली की कथित अनियमितताओं के बारे में सरकार द्वारा दिए गए सबूतों के बारे में कोर्ट ने लाली से भी चार हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है.

जूम कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर के घर सीबीआई छापा

: लाली के यहां भी छापेमारी : सीबीआई ने जांच तेज कर दी है. कामनवेल्थ गेम्स में प्रसारण अधिकार आवंटन में हुई धांधली को लेकर आखिरकार सीबीआई ने रेड डाल दिया. प्रसार भारती के पूर्व चीफ एक्जीक्यूटिव आफिसर बीएस लाली और जूम कम्यूनिकेशन्स के डायरेक्टर वसीम दहलवी के घरों और कार्यालयों सहित कुल चार स्थानों पर आज सीबीआई की टीमों ने छापे मारे. बीएस लाली के पंडारा रोड स्थित निवास और मण्डी हाउस स्थित आफिस पर सीबीआई की टीमों ने छापे मारे.

लाली के खिलाफ जांच के लिए सीबीआई को हरी झंडी

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने प्रसार भारती के निलंबित सीईओ बीएस लाली के खिलाफ सीबीआई जांच को हरी झंडी दे दी है. लाली पर कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान प्रसारण अधिकार के आबंटन में भ्रष्टाचार का आरोप है. इन आरोपों की जांच शुंगलू समति ने की थी, जिसके बाद यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है. अरूणा शर्मा के खिलाफ जांच के लिए सीबीआई को अनुमति नहीं दी गई है.

सीबीआई ने बीएस लाली और अरुणा शर्मा के खिलाफ मुकदमें की अनुमति मांगी

सीबीआई ने राष्ट्रमंडल खेलों के प्रसारण अधिकार देने में भ्रष्टाचार के आरोप झेल रहे प्रसार भारती के पूर्व सीईओ बीएस लाली और दूरदर्शन की महानिदेशक अरुणा शर्मा पर अभियोजन के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मंजूरी मांगी है. सूत्रों का कहना है कि वीके शुंगलू समिति की सिफ़ारिशों के आधार पर दोनों अधिकारियों के खिलाफ़ कार्रवाई शुरू करने के लिए पीएमओ से मंजूरी मिलने के बाद सीबीआई ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से आपराधिक मामला शुरू करने की अनुमति मांगी है.

प्रसार भारती : पीएम ने शुंगलू रिपोर्ट सीबीआई को सौंपी

: बीएस लाली, अरूणा शर्मा मुश्किल में : राष्ट्रमंडल खेल से जुड़े मामले में तेजी दिखाते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रसार भारती प्रमुख बीएस लाली और दूरदर्शन महानिदेशक अरूणा शर्मा को राष्ट्रमंडल खेल का प्रसारण अधिकार ब्रिटेन स्थिति कंपनी एसआईएस लाइव को देने के लिए दोषी ठहराने और इनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश करने संबंधी शुंगलू समिति की रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी है. मध्यप्रदेश के आईएएस कैडर से संबद्ध शर्मा को उसके गृह राज्य वापस भेजने का निर्देश दिया गया है.

बीएस लाली के खिलाफ साक्ष्‍य पेश करे केंद्र

सुप्रीम कोर्ट ने आज केंद्र से कहा कि प्रसार भारती में कथित अनियमितताओं के मामले में इसके पूर्व सीईओ बीएस लाली के खिलाफ़ साक्ष्यों को पेश करे. लाली को इन्हीं आरोपों के चलते बीते साल दिसंबर में निलंबित कर दिया गया था.

जेल जा सकते हैं लाली और अरुणा!

: दोनों के खिलाफ एफआईआर की सिफारिश : प्रसार भारती के भूतपूर्व चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर और दूरदर्शन के भी मुखिया रह चुके सरदार बीएस लाली के अलावा दूरदर्शन की भूतपूर्व महानिदेशक अरुणा शर्मा को 135 करोड़ रुपए का नुकसान करवाने वाले एक सौदे का सूत्रधार होने के इल्जाम में जेल जाना पड़ सकता है। कॉमनवेल्थ के दौरान हुए घोटालों  की जांच करने वाली वी के शुंगलु की एक सदस्यीय कमेटी ने सबसे पहली सिफारिश बीएस लाली और अरुणा शर्मा के खिलाफ की है।

प्रसार भारती के सीईओ बीएस लाली निलंबित

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने मंगलवार की रात को प्रसार भारती के सीईओ बीएस लाली को निलंबित करने का आदेश दे दिया। लाली प्रसार भारती में वित्तीय अनियमितता के कई आरोपों से घिरे थे। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की सलाह पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने लाली के खिलाफ कार्रवाई के लिए राष्ट्रपति से सिफारिश की थी।

बीएस लाली का जल्‍द होगा निलंबन : अ‍ंबिका सोनी

सरकार ने शुक्रवार को कहा कि प्रसार भारती के विवादास्पद मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीएस लाली के निलंबन के मुद्दे पर अगले कुछ दिनों में निर्णय ले लिया जाएगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा कि लाली से संबंधित फाइल गुरुवार की शाम ही प्रधानमंत्री कार्यालय से सूचना प्रसारण मंत्रालय में पहुंची है। मंत्रालय प्रसार भारती अधिनियम पर गौर कर रहा है और अगला कदम अधिनियम के प्रावधानों के मुताबिक उठाया जाएगा।

घोटाला : अंबिका सोनी मृणाल पांडेय बीएस लाली

राष्ट्रमंडल खेल में घपले-घोटालों की नित नई कहानियां पता चल रही हैं लेकिन किसी की निष्पक्ष जांच नहीं हो रही क्योंकि निष्पक्ष जांच होगी तो कांग्रेसियों के चेहरे पर कालिख पुत जाएगी. बड़े-बड़े घपले-घोटाले करके बिना डकार लिए उसे पचा जाने में माहिर कांग्रेसियों ने पूरे मुद्दे को राजनीतिक रंग दे दिया है. भाजपा नेता सुधांशु मित्तल के यहां छापे डलवाकर भाजपा को इशारा कर दिया कि ज्यादा हो-हल्ला किया तो तेरे लोगों को भी फंसा देंगे.

मृणाल पांडे प्रसार भारती की नई चेयरपर्सन

मृणाल पांडेएक बड़ी खबर है. शशि शेखर के चीफ एडिटर बनकर ‘हिंदुस्तान’ अखबार आने के कारण एचटी ग्रुप को टाटा-बाय-बाय करने को मजबूर हुईं मशहूर पत्रकार और लेखिका मृणाल पांडे को प्रसार भारती का नया चेयरपर्सन बना दिया गया है. अभी तक प्रसार भारती के सीईओ बीएस लाली चेयरमैन का अतिरिक्त काम भी देख रहे थे. पिछले साल मई महीने में चेयरमैन पद से अरुण भटनागर के इस्तीफा देने के बाद सरकार ने उनसे कुछ समय के लिए पद पर बने रहने का अनुरोध किया था. भटनागर का इस्तीफा दिसंबर में स्वीकार कर लिया गया था. उसके बाद से लाली ही चेयरमैन का काम देख रहे थे. सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार को यूपीए सरकार ने मृणाल पांडे के नाम पर मुहर लगा दी. सरकार ने प्रसार भारती के सदस्य के रूप में तीन लोगों की नियुक्ति को भी फाइनल कर दिया है. इनके नाम हैं श्याम बनेगल, मुजफ्फर अली और सुमन दुबे. श्याम बेनेगल और मुजफ्फर अली जाने-माने फिल्म निर्माता हैं तो सुमन दुबे पत्रकार. प्रसार भारती की नई टीम दूरदर्शन और आकाशवाणी के संचालन के लिए जिम्मेदार होगी.