टाइम्स टेलीविजन नेटवर्क अपने गुलदस्ते में एक और चैनल सजाने जा रहा है. विस्तार योजना के तहत ग्रुप एक अंग्रेजी मूवी चैनल मूवीज नाउ लांच करने जा रहा है. ये चैनल खास वर्ग को ध्यान में रखकर लाया जा रहा है. टाइम्स नाउ, ईटी नाउ और जूम संचालित करने वाला टाइम्स ग्रुप इस नए चैनल पर अंग्रेजी फिल्मों तथा कार्यक्रमों का प्रसारण करेगा.
सूत्रों का कहना है कि संभवत: यह चैनल दो-तीन रोज में लांच कर दिया जाएगा. चैनल का 1080 आई पिक्चर क्वालिटी और बेहतरीन साउंड सिस्टम दशर्कों को रोमांचित कर देने वाला अनुभव देगा. इस चैनल के जरिए दर्शक भारत में पहली बार सुपर क्वालिटी एचडी (हाई डेफिनेशन) पिक्चर का आनंद उठा सकेंगे. यह चैनल एनालॉग, डिजिटल, केबल तथा डीटीएच पर भी उपलब्ध रहेगा. इस चैनल को देखने वाले दर्शक घर में बैठकर थियेटर जैसा मजेदार अनुभव ले सकेंगे.
Comments on “टाइम्स ग्रुप लांच करेगा ‘मूवीज नाउ’”
very nic