तीन पूर्व सीएम समेत कई हरामखोर अफसरों-नेताओं की ब्लैकमनी है हसन अली के पास

Spread the love

36 हजार करोड़ रुपये वाले हसन अली के पास कई गहरे राज हैं. पर नेता और अफसर नहीं चाह रहे कि ये राज खुल जाएं. इसी कारण इस ब्लैकमनी माफिया को इ्ंट्रोगेट करने वाले पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया. पर उस अधिकारी ने इंट्रोगेशन की पूरी वीडियो बना रखी है और वह वीडियो कुछ खास लोगों तक पहुंचा दी गई है. पता चला है कि पूछताछ में हसन अली ने स्वीकार किया कि विदेशी बैंकों में जो उसने हजारों करोड़ रुपये की ब्लैक मनी जमा कर रखी है, उसमें महाराष्ट्र के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों के भी पैसे हैं.

साथ ही उसने ढेर सारे नेताओं और अफसरों के पैसे जमा कराने की बात स्वीकारी. हसन अली से पूछताछ के बाद कुछ भी न निकल पाने की बात कहने वाली जांच एजेंसी को कोर्ट की बार-बार फटकार के बाद सक्रिय होना पड़ा है और कोर्ट की निगरानी के कारण ही हसन अली से जुड़े कई राज बाहर आ रहे हैं.

हसन अली की करोड़ों की काली कमाई में महाराष्‍ट्र के तीन पूर्व मुख्‍यमंत्रियों की हिस्‍सेदारी की खबर सामने आने से सियासी हलके में हड़कंप है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ में हसन अली ने खुलासा किया है कि उसके खाते में महाराष्ट्र के पूर्व तीन मुख्यमंत्रियों का पैसा जमा है. हालांकि इन मुख्‍यमंत्रियों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. हसन अली ने ईडी के अधिकारियों को बताया है कि उसके अकाउंट में जमा करीब 36 हजार करोड़ रुपए में से एक बड़ा हिस्सा देश के कई बड़े नेताओं और नौकरशाहों का है. अली ने ये पैसे स्विस बैंक और दूसरे बैंकों के अकाउंट्स में जमा करवाए थे। इन बड़े नेताओं में महाराष्ट्र के तीन पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल हैं.

हसन अली मामले में जांच को लेकर अब तक कोर्ट की फटकार झेल रहे ईडी की मुश्किलें इस खुलासे के बाद आसान होती दिख रही हैं. जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि हसन अली, स्टॉक मार्केट के कुछ हवाला कारोबारियों की मदद से अपना ही बैंकिंग नेटवर्क चला रहा था जिसमें देश के कई बड़े नेता और आला अफसर भी शामिल थे. अली इसके जरिए नेताओं के काले धन को सफेद करने का काम करता था.

हसन अली से पूछताछ के बाद ईडी के अधिकारियों ने यूबीएस, बार्क्लेज और क्रेडिट स्विस बैंकों के भारतीय अधिकारियों को तलब कर उनसे अली के खातों के बारे में जानकारी मांगी है. जांच एजेंसियों के हवाले से कहा गया है कि हसन अली ने भारतीय राजनेताओं की काली कमाई हवाला के जरिये देश के बाहर भेजा और दुनियाभर के खासकर मॉरिशस के बैंकों में इन्‍हें जमा कर दिया. इसके बाद उसने इन पैसों को भारत लाकर इन्‍हें शेयर बाजार में लगाया और नेताओं द्वारा दिए गए नामों से शेयर खरीदे.

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Comments on “तीन पूर्व सीएम समेत कई हरामखोर अफसरों-नेताओं की ब्लैकमनी है हसन अली के पास

  • zareen siddiqui says:

    एक शेर है हर साख पर उल्लू बैठा है अंजामे गुलिस्ता क्या होगा | ऐसा ही कुछ हाल है हमारे देश का | और ऐसा लगता है सिर्फ एक इमानदार नेता की तलाश है ल लेकिन वो है कहाँ लेकिन घोटालो पे घोटालो से यक़ीनन जनमानस का विस्वास उठ चूका है | …ज़रीन सिद्दीकी

    Reply
  • surinder singh says:

    sarm aa rahi hai mujhe is desh ke nagrik hone ki janta ki gaadhi kamai se log income tax bharte hain aur uska faida ye naita desh ki sampati bahar bankon mein jama kar rahe hai upa ki sarkar ghotale pe ghotale se ghiri ja rahi hai wonhi desh ke sarwoch pad pe beaitha ko kuch pata nahi hai sarm aa rahi hai daily lok sabha pe charcha ho rahi hai par ek aisa hai jise desh ki koi phikir nahi hai sayad ye wohi kahawat hai ki bandar madari ke bina nachta hi nahi jaise jaise madari kehata hai bandar usi tarah karta hai jago jogo desh ki janta jago ab samey aa gaya hai jab kisi desh ki janta egypt,libiya aur ab yaman ka no hai ko ukhar phek ya phir unke khilaf awaz buland kar sakte hai to hum desh ki janta ye kyon nahi kar sakte ukhar fekiye aisi sarkar ko issey raj karne ka koi adhikar nahi hai
    aaj saheed bhagat singh ko sardhanjli dete hue ye promise kare ki aisi sarkar ko kabhi bhi raaj karne ka mouka nahi de chahe o desh ho ya rajya kyon na ho
    jai janta jai bharat

    Reply
  • dear citizens of this country if any body come to know the names of former cm of maharashtra those are involved in the hasan ali case please disclose on this site.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *