दिल्ली में गाड़ी के शीशे तोड़कर सामान चुराने वाला गिरोह बेखौफ हो गया है. इस गिरोह के शिकार तिलक नगर थाना क्षेत्र में एक पत्रकार बने. चोरों ने उनकी गाड़ी से लैपटॉप, कैमरे, मोबाइल और अन्य सामान चुरा लिया. पत्रकार सुमित चौहान ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है. पुलिस को अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
दैनिक इंडिया दपर्ण के स्पेशल कॉरास्पांडेंट सुमित चौहान सोमवार की दोपहर अपनी कार जनकपुरी के पंखा रोड पर खड़ा कर किसी काम से गए थे. पन्द्रह मिनट बाद जब वे वापस लौटे तो उन्होंने अपनी कार का शीशा टूटा हुआ पाया. चोरों ने कार का शीशा तोड़कर उसके अंदर रखा हुआ लैपटाप, तीन स्पाई कैमरे, एक स्टील कैमरा, दो मोबाइल, कुछ जरूरी कागजात पर हाथ साफ कर दिया था. इसकी सूचना उन्होंने 100 नम्बर पर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास पूछताछ की. कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई.
सुमित ने तिलक नगर थाना में इस चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. अब तक पुलिस किसी भी सामान का पता लगा पाने में सफल नहीं हो पाई है. सुमित ने बताया कि सारे सामानों का मूल्य लगभग डेढ़ लाख रुपये के आसपास है. उन्होंने पुलिसिया कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए बताया कि पिछले छह महीने में इस तरह की ढाई सौ से ज्यादा वारदात हो चुकी है.