चर्चा है कि देश लाइव पटना के ब्यूरो हेड संजय सिंह आर्यन टीवी से जुड़ने जा रहे हैं. वे आर्यन टीवी में सीनियर पोस्ट पर ज्वाइन करने वाले हैं. संजय प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक दोनों माध्यमों पर बेहतर पकड़ रखते हैं. वे आज, दैनिक जागरण के साथ कानपुर और पटना में रह चुके हैं. वे साधना से भी जुड़े रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि वो आर्यन में वरिष्ठ लोगों से मुलाकात कर चुके हैं और उनकी बातचीत लगभग पक्की हो चुकी है. एक-दो दिन में वो देश लाइव से इस्तीफा दे सकते हैं.
इस संदर्भ में जब उनसे संपर्क किया गया तो संजय ने कहा कि अभी भी वो देश लाइव के ऑफिस में बैठे हुए हैं. उन्होंने देश लाइव से इस्तीफा देने की बात से भी इनकार किया. परंतु भावी रणनीतियों की बात पर चुप्पी साध गए. माना जा रहा है कि बेहतर पोस्ट और पैकेज पर संजय सिंह आर्यन ज्वाइन करने जा रहे हैं.
Comments on “देश लाइव के ब्यूरो हेड संजय सिंह आर्यन टीवी से जुड़ेंगे!”
मुबारक हो संजय भैया… हमारा साथ दिन हो या रात हमेशा रहेगा… बस आपका आसिरवाद हमपर हमेशा बना रहे….
पटना में इतने मिडिया हो गया है की चैनल बदलना कुत्ते बिल्ली का खेल हो गया. संजय जी ब्यूरो हेड के लिए साधना के क्राइम हेड छोर
देश लाइव जुआइन किये.आर्यन में आपके सीनियर साधना के बियुरो चनदन झा पहले से है. जब उन्हें स्टेट हेड का पद नही मिला तो आप किस उम्मीद से उचे पद पर आर्यन जुआइन करेंगे ,फिर रही सही कषर राजेंद्र सिंह भी सीनियर पोस्ट पर पहले से है.फिर तो वही ठाक के तिन पात.आर्यन मत आयए यहाँ दलालों की फौज पहले से है.मेरी भाविस्य्वानी है की आप मई में कही और रहियेगा.हम तो यही कामना करते है की जहाँ भी रहिये टिक कर रहिये अच्छी छवि मिडिया में बनेगी.अब डेरा क्या होगा देश लाइव पहले धरमेंदर श्रीवास्तव फिर गौतम मयंक और अब बिहार हेड चलो बांस घाट में ही दाह संस्कार होगा