लखनऊ से खबर है कि ‘इंडिया टुडे’ से नाता तोड़ने वाले वरिष्ठ पत्रकार सुभाष मिश्र ने द न्यू इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप का मैगजीन ‘द संडे स्टैंडर्ड’ ज्वाइन कर लिया है. उन्हें यहां भी सीनियर एडिटर और यूपी का ब्यूरोचीफ बनाया गया है. सुभाष मिश्र पिछले डेढ़ दशक से इंडिया टुडे के साथ जुड़े हुए थे. प्रभु चावला से उनकी नजदीकी के चलते ही इंडिया टुडे के नए प्रबंधन ने उनका तबादला विशाखापट्टनम कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने संस्थान छोड़ दिया.
सुभाष मिश्र एक बार फिर प्रभु चावला की टीम से जुड़ गए हैं. खबर है कि उन्हें यूपी में द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. द न्यू इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के चीफ एडिटर प्रभु चावला हैं. माना जा रहा है कि प्रभु चावला ने ही सुभाष मिश्र को अपने साथ जोड़ा है. सुभाष मिश्र की यूपी की राजनीति में अच्छी पकड़ है. कई एक्सक्लूसिव खबरें भी उन्होंने इंडिया टुडे के लिए ब्रेक की हैं.
Comments on “द संडे स्टैंडर्ड के सीनियर एडिटर बने सुभाष मिश्र”
Bhadai ho Subhash ji.
Regards
Sameer Qureshi
badhai ho bhaiya
CONGRATULATION, SUBHASH. CHEERS.
-Farzand
Bhadai ho Subhash ji. Chaleye aapki Chawla jee se kareebi rang laye.
Sheokesh Mishra