आउटलुक के स्पेशल करेस्पांडेंट रहे नरेंद्र भल्ला ने अपनी नई पारी पायनीयर हिंदी से शुरू की है. यहां भी उन्होंने स्पेशल करेस्पांडेंट के पोस्ट पर ज्वाइन किया है. नरेंद्र पिछले 22 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. उन्होंने करियर की शुरुआत 1989 में नवभारत टाइम्स, दिल्ली के साथ की थी. यहां से इस्तीफा देने के बाद संडे मेल ज्वाइन कर लिया था. पांच साल यहां रहने के बाद इंवनिंग न्यूज से जुड़ गए. इसके बाद जैन टीवी और टीवी लाइव को भी अपनी सेवाएं दीं. सन 2005 में आउटलुक से जुड़ गए. वहां उन्होंने कई खबरें की.
इन्होंने आउटलुक के लिए बाबा रामदेव का एक इंटरव्यू किया था जिसमें उनकी दवाइयों में मानव खोपड़ी मिलाने का प्रश्न उठा था. जिसे रामदेव ने नकार दिया था. खबर छपने के बाद उन्होंने आउटलुक तथा नरेंद्र भल्ला के ऊपर पांच सौ करोड़ रुपये के मानहानि का नोटिस दिया था. पर जब पता चला कि उनका इंटरव्यू रिकार्डेड है तो उन्होंने नोटिस वापस ले लिया था. आउटलुक के लिए ये बीजेपी बीट भी कवर करते थे. वहां कई नेताओं के ऐसे इंटरव्यू किए जो राष्ट्रीय स्तर पर काफी चर्चित रहे. नरेन्द्र जी की पॉलिटिकल बीट पर काफी पकड़ है. इन्होंन दिसम्बर 2010 में आउटलुक से इस्तीफा दे दिया था.
Comments on “नरेंद्र भल्ला ने पायनीयर ज्वाइन किया”
to bahi kya pioneer hi mila aap ko aur kahin nokri nahi mile?
Pioneer ko padhta kon hai