नितिन जागरण से जुड़े, अमित ने इस्‍तीफा दिया

Spread the love

नितिन सबरंगी ने दिल्‍ली प्रेस की पत्रिका मनोहर कहानियां और सत्‍यकथा से इस्‍तीफा दे दिया है. वे दिल्‍ली प्रेस की पत्रिकाओं के लिए पश्चिमी यूपी और उत्‍तराखंड से अपराध लेखन की कमान संभाल रहे थे. उन्‍होंने अपनी नई पारी की शुरुआत दैनिक जागरण के साथ की है. उन्‍हें उप संपादक बनाया गया है. जागरण के साथ ये उनकी दूसरी पारी है.

नितिन ने अपने करियर की शुरुआत चौदह वर्ष पूर्व मेरठ के एक स्‍थानीय दैनिक के साथ की थी. इसके बाद वे मिरर टाइम्‍स, मेरठ और दैनिक जागरण, मुजफ्फरनगर में भी अपनी सेवाएं दीं. नेशनल हिन्‍दी साप्‍ताहिक संडे पोस्‍ट से भी जुड़े हुए थे. नितिन को क्राइम बीट पर अच्‍छी पकड़ वाला पत्रकार माना जाता है.

दैनिक जागरण, बड़ौत से फोटोग्राफर अमित कुमार शर्मा ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे पिछले तीन साल से दैनिक जागरण के साथ थे. उन्‍होंने अभी कहीं ज्‍वाइन नहीं किया है. बताया जा रहा है कि अमित मेरठ से शीघ्र प्रकाशित होने वाले अखबार जनवाणी से जुड़ने वाले हैं. बातचीत लगभग पक्‍की हो चुकी है. अमित ने अपने करियर की शुरुआत आठ साल पहले अमर उजाला के साथ शुरू की थी.

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Comments on “नितिन जागरण से जुड़े, अमित ने इस्‍तीफा दिया

  • नितिन जी …..छुपे रुस्तम निकले …..पर अपनी पूरानी सीख “ऐल-बेल आवला…… ” को याद रखना और लगातार अपने “ज्ञान चक्षु” खोलते रहना …..बाकि हम भी पड़े है “राहों में” …….मुबारक हो गुरु …सर्दी शुरू है “रात देर से” घर मत जाना ..जल्दी “ठीक ठिकाने ” पहुंचा करना नहीं तो ………?[b][/b][b][/b][b][/b][b][/b][b][/b][b][/b][b][/b]

    Reply
  • arvind kumar sharma says:

    chalo hirea ki phchan diar sea hue. koi bat nhi ab is duniya ko dikha do ki hum bhi kisi sea kam nhi. nitin bhai aapko barmbar bhadie.

    Reply
  • Vijay Kumar Sangal says:

    Bhai Sabrangi
    Aapke jagran main join karne ke khabar se
    Kuch Doctor’s ne gupt rog ke medicine bechna chor diya hai.
    Congratulations

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *