दैनिक भास्कर, झुंझनू का कलस्टर हेड का पद निरंजन शुक्ला ने संभाल लिया है. शुक्ला इसके पूर्व दैनिक भास्कर जोधपुर में कार्यरत थे. मांगू सिंह शेखावत के भास्कर छोड़कर जाने के बाद से यह पद खाली पड़ा था. झुंझनू कलस्टर के अंतर्गत झुंझनू व चुरू ब्यूरो कार्यालय आते हैं.
मुजफ्फरपुर से खबर है कि यहां आने का क्रम जारी है. हिंदुस्तान के रिपोर्टर कुंदन कुमार ने प्रभात खबर ज्वाइन किया था, परन्तु हिंदुस्तान प्रबंधन द्वारा पैसे बढ़ाने जाने की बात पर एक दिन बाद ही वापस फिर हिंदुस्तान लौट आए. इस खबर को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं. यहां यहां जागरण, हिंदुस्तान एवं प्रभात खबर के बीच जमकर एक दूसरे के कर्मचारी को अपने साथ जोड़ने की कवायद चल रही है.