नीरा राडिया के टेप और इससे जुड़ी खबरें इस देश के लोकतंत्र को समझने, मीडिया को समझने, कारपोरेट के काम के तरीके को समझने, बड़े स्तरों पर होने वाले खेल-तमाशे के मॉडस आपरेंडी को समझने के लिए बेहद जरूरी है. खासकर जो लोग मीडिया में प्रवेश ले रहे हैं, उन्हें ये टेप जरूर सुन लेने चाहिए, इससे संबंधित खबरें जरूर पढ़नी चाहिए. देश की मीडिया को हिलाकर रख देने वाले राडिया टेप, देश में शीर्ष स्तर पर होने वाले स्पेक्ट्रम घोटाले के रहस्यों की सभी परतों को खोल कर रख देने वाले ये टेप भड़ास4मीडिया पर उपलब्ध हैं.
भड़ास4मीडिया ही वह पोर्टल है, वो मीडिया माध्यम है जिसने सबसे पहले राडिया टेप, पत्रकारों के फंसे होने, खासकर बरखा दत्त और वीर सांघवी के दामन के दागदार होने की खबर प्रकाशित की, डाक्यूमेंट के साथ. जब यह खबर छपी तो हर ओर हंगामा मचा लेकिन आरोपी मीडिया दिग्गजों ने चुप्पी साधे रखी. बाद में कई महीने बाद जब राडिया के टेप बजने शुरू हुए तब आरोपी मीडिया दिग्गजों की तरफ से सफाई आने लगी. सारा माजरा नीचे दिए गए टेपों को सुनिए फिर उससे संबंधित खबरों को पढ़ने के लिए शीर्षकों पर क्लिक करें. -यशवंत, एडिटर, भड़ास4मीडिया
1- वीर सांघवी और नीरा राडिया के बीच बातचीत के टेप… इन टेपों में वीर सांघवी ने सोनिया गांधी की चाभी अपने पास होने का दावा नीरा राडिया के सामने किया है… देश के बड़े-बड़े मुद्दों पर ये ऐसे बात करते हैं जैसे सब कुछ इनके इशारे पर होता है.. वीर सांघवी मुंबई के रईस परिवार के बेटे हैं और पत्रकारिता में 22 साल की उम्र में संपादक बन गए थे.. अब पचास से ज्यादा के हैं लेकिन रंगबाजी और कभी टीवी चैनलों में से किसी के लिए तो कभी शुद्ध दलाली वाले कॉलमों के लिए दुनिया के कोने-कोने में घूमते रहते हैं.. इसके बावजूद जयपुर में हों या गोवा में, महादलाल नीरा राडिया के लिए मुकेश अंबानी की सेवा करने का वक्त निकाल लेते हैं… हमारे पास वीर सांघवी जैसे सफल पत्रकार के दलाली से जुड़े आठ टेप हैं… एक-एक कर के आपको सुनवाएंगे भी.. देखते जाइए कि हमारी पत्रकारिता के महानायकों के असली चेहरे कितने बदसूरत हैं…
2- प्रभु चावला और नीरा राडिया के बीच बातचीत के टेप…
3- बरखा दत्त और नीरा राडिया के बीच बातचीत के टेप….
4- ये हैं वेणु साहब. पूरा नाम है एमके वेणु. वे तब दी इकानामिक टाइम्स के सीनियर एडिटर थे जब उनकी नीरा राडिया से ये बातचीत रिकार्ड की गई. इन दिनों वे इंडियन एक्सप्रेस समूह के दी फाइनेंसियल टाइम्स के मैनेजिंग एडिटर हैं. बहुत ढेर सारे मसलों पर वेणु साहब राडिया से लगातार बतियाते रहे… सारे टेप ध्यान से सुनें.
5- ये हैं गनु, ईटी वाले, अखबार की पूरी राजनीति नीरा राडिया को बताते थे. पूरा नाम है गनपति सुब्रमण्यम. नीरा राडिया से बातचीत के दौरान ये दी इकानामिक टाइम्स में सीनियर असिस्टेंट एडिटर हुआ करते थे. इनके 11 टेप आपको यहां सुना रहे हैं.
6- आईएएस सुनील अरोड़ा और नीरा राडिया के बीच बातचीत… राजस्थान कैडर का आईएएस सुनील अरोड़ा जो पूर्व मुख्यमंत्री का पीएस भी रह चुका है, नीरा राडिया के लिए बहुत कुछ करता रहता था. राजस्थान में जमीन के कई मामलों को नीरा राडिया के लिए सुनील अरोड़ा ने ही हैंडल किया. ये जो टेप नीचे है, इसमें सुनील अरोड़ा सुबह नीरा राडिया को रिंग करता है… नीरा राडिया का रिंग टोन है– पल पल पल पल….
7- जहांगीर, राहुल, राजदीप, श्रीधरन, सुकुमार से नीरा राडिया की बातचीत के टेप…. आयकर अधिकारियों की मानें तो नीरा राडिया की अन्य लोगों से बातचीत के करीब 6000 टेप हैं जिनमें से करीब एक हजार टेप लीक हुए हैं. सोचिए, बाकी पांच हजार टेपों में किन-किन की बातचीत कैद है. काश, वो भी लीक हो जाते. पर ऐसा भी नहीं है कि नीरा राडिया से जिसने बात कर ली या नीरा को जिसने फोन कर लिया या नीरा ने जिसको फोन कर लिया, वे सबके सब दलाल ही हैं. नीरा के टेप लगातार रिकार्ड किए गए हैं, सो, कई ऐसे लोगों से बातचीत भी लीक हुई है जिस बातचीत में कुछ खास नहीं है. जैसे राजदीप सरदेसाई को ही ले लें. नीरा राजदीप को फोन कर सूचित करती हैं मुकेश अंबानी के दाहिने हाथ मनोज मोदी राघव बहल से मिलने बहल के आफिस जा रहे हैं, अगर आप भी रहें तो ठीक रहेगा. नीचे राजदीप सरदेसाई समेत कई अन्य पत्रकारों से नीरा राडिया की बातचीत के टेप हैं. सबसे पहला टेप जहांगीर से नीरा राडिया के बातचीत का है. दूसरा टेप दी इकानामिक टाइम्स के राहुल जोशी से बातचीत का है, तीसरा टेप नीरा-राजदीप संवाद है, चौथा टेप ईटी नाऊ चैनल के श्रीधरन से बातचीत का है और आखिरी पांचवां टेप मिंट के सुकुमार का है. पांचों से नीरा राडिया की बातचीत को सुनिए और क्या ठीक बात है, क्या खराब बात है, इसका फैसला खुद करिए. इन पांचों में कुछ की बातचीत से दलाली की बदबू निकल रही है तो कुछ से सामान्य व औपचारिक है.
8- नीरा राडिया उवाच…. do we have an alternative to PTI…
9- टाइम्स और दैनिक भास्कर को ऐसे खरीदा… रतन टाटा और नीरा राडिया की बातचीत का टेप…
10- टाटा से बोली राडिया- राजा तो कनिमोझी के पीछे पागल है…
11- जागरण की हजार कापी लेकर बंटवा दो… नीरा राडिया और उसकी कंपनी वैष्णवी कम्युनिकेशंस में काम करने वाले दलजीत के बीच बातचीत..
12… नीरा और कनिमोझी के कुछ गजब खेल, सुनें ये टेप… कनिमोझी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के नेता एम करुणानिधि की दूसरी शादी से हुई पहली बेटी है.. बुढ़ापे की संतान के प्रति पिता का प्रेम बहुत है और कनिमोझी भी पिता के राजनैतिक संकटों से सुलझने के लिए दिल्ली में दादागीरी से ले कर जोड़ तोड़ में लगना कोई बुरी बात नहीं मानती. प्रवर्तन निदेशालय में तो अपने आपको बेदाग और कानून का आदर करने वाली करार दे रही सुपर दलाल नीरा राडिया अपनी सेवाएं बेचने के लिए तैयार थी हीं.. अखबारों और टीवी चैनलों पर भी वे मतलब की अफवाहे चलवा रही थी.. वार्तालाप का ये हिस्सा आपका ज्ञान कुछ बढ़ाएगा..
13- इंडिया टुडे के मैनेजिंग एडिटर शंकर अय्यर की नीरा राडिया से बातचीत… नीरा राडिया मुंबई और दिल्ली के कई बड़े संपादकों के संपर्क में रहती थी. प्रभु चावला, बरखा दत्त और वीर सांघवी से नीरा राडिया के बातचीत के टेप आप पहले ही सुन चुके हैं. अब आप सुनिए नीरा राडिया से शंकर अय्यर की बातचीत के पांच टेप… जिन दिनों यह बातचीत रिकार्ड की गई, उन दिनों शंकर अय्यर इंडिया टुडे मैग्जीन के मैनेजिंग एडिटर हुआ करते थे…
14- चैनल मालिक राडिया से बोलता है- मैडम पैसे भिजवा दो, सेलरी के दिन आ गए हैं… न्यूज एक्स को लेकर अब किसी को शक नहीं कि इस चैनल का पूरा कंट्रोल राडिया के हाथों में था. तभी तो जहांगीर पोचा, जो न्यूज एक्स के मालिक हैं, सेलरी के दिन नजदीक आने पर पैसे की गुहार राडिया के यहां लगाते हैं… पूरी बातचीत सुनिए….
15- उपेंद्र राय और नीरा राडिया के बीच बातचीत का टेप… पांच मिनट 12 सेकेंड के इस आडियो टेप में नीरा राडिया और सहारा मीडिया के न्यूज डायरेक्टर उपेंद्र राय के बीच बातचीत है. इस टेप में ज्यादातर वक्त उपेंद्र राय बोलते हैं…
***
16- जिस टेप में नीरा राडिया आईएएस अधिकारी और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के परसनल सेक्रेट्री रहे सुनील अरोड़ा से बात कर रही हैं, उसमें जिस शख्स उपेंद्र का नाम आ रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि सहारा मीडिया के डायरेक्टर न्यूज उपेंद्र राय ही हैं. मेल टुडे में आज इस बारे में एक स्टोरी प्रकाशित की गई है, JOURNALIST FIGURED IN TALKS WITH IA EX-CHIEF शीर्षक से. इस खबर में बताया गया है कि उपेंद्र राय और राजीव सिंह जैसों से राडिया की बातचीत होती रहती थी…
17- हिंदी अखबारों को किस तरह मैनेज करती है राडिया, इस टेप में सुनें… दैनिक जागरण, अमर उजाला, सहारा, इंडियन एक्सप्रेस समेत कई अखबारों के नाम लिए गए हैं इस टेप में.. सुनिए, अखबारों में किस तरह उद्योग घरानों के खिलाफ या पक्ष में खबरें नीरा राडियाओं के इशारे पर प्लान व प्लांट होती हैं…
18- नीरा राडिया दे रही है वीर सांघवी को शाबासी- वेरी नाइस, लवली, थैंक्यू वीर…. तारीख है 20 जून 2009. इसमें राडिया और वीर सांघवी के बीच हिंदुस्तान टाइम्स अखबार में छपने वाले वीर सांघवी के कालम काउंटरप्वाइंट, जो नीरा राडिया टेप कांड के बाद बंद किया जा चुका है, पर चर्चा होती है. वीर सांघवी अपने कालम के बारे में बताते हैं तो नीरा राडिया कहती है- वेरी नाइस, लवली, थैंक्यू वीर. सुनिए, वीर सांघवी अपने कालम को लेकर क्या-क्या बातें कर रहे हैं नीरा राडिया से…
19- नीरा राडिया आईएएस अफसर सुनील अरोड़ा से कहती है- उस पत्रकार से बात करो… क्या पत्रकार, क्या उद्यमी और क्या अधिकारी. सबसे नीरा राडिया ऐसे धड़ल्ले से बात करती है, जैसे वे सब नीरा राडिया के बाल सखा हों. इस टेप में एक आईएएस अधिकारी से नीरा राडिया बातचीत कर रही है. 1980 बैच के इस आईएएस अफसर का नाम सुनील अरोड़ा है. सुनील अरोड़ा से नीरा राडिया की बातचीत के टेप पहले भी जारी हो चुके हैं. इस नए टेप में नीरा राडिया आईएएस अफसर सुनील अरोड़ा को एक पत्रकार से बात करने को कहती है…
20- थैंक्स गॉड, कांग्रेस ने तो स्टेटमेंट इशू कर दिया, बरखा ने करवा लिया उससे… सुनिए इस टेप को. इसमें नीरा राडिया जिस व्यक्ति से बात कर रही है उसे वह मंत्री जी कह रही है. साथ ही यह भी कह रही है कि… थैंक्स गॉड, कांग्रेस ने तो स्टेटमेंट इशू कर दिया, बरखा ने करवा लिया उससे. जिससे बात कर रही है राडिया, वह बोलता है- हां, वो तो मैंने देख लिया, आ गया मनीष तिवारी का. राडिया और इस कथित मंत्री की बातचीत रात में दो बजे हो रही है. नीरा राडिया ने बरखा दत्त के लिए जो कुछ कहा है, वो क्या यह बताने को पर्याप्त नहीं है कि इस तरह पोलिटिकल रिपोर्टिंग नहीं की जाती. राजा को मंत्री बनवाने के लिए इस लाबिंग के खेल को सुनिए.
21-एक नौकरशाह हैं एनके सिंह. इनका राडिया से बड़ा याराना था. वे राडिया तक सारी राजदार बातें पहुंचा दिया करते थे. यहां दो टेप दिए जा रहे हैं राडिया और एनके सिंह के बीच बातचीत का. एनके सिंह केंद्र में मनमोहनी सरकार बनने के बाद राडिया से कहते हैं कि यह सरकार तो शंकर जी की बारात है. वे कमलनाथ को लेकर दावा करते हैं. मुरली देवड़ा के बारे में आश्वस्ति जाहिर करते हैं. वे मुकेश अंबानी के सपोर्ट के साथ मुरली देवड़ा के पेट्रोलियम मंत्रालय को संभालने के बारे में बात करते हैं. राडिया से एनके सिंह यह भी कहते हैं नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप में प्रफुल्ल पटेल जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल के लिए काम करेंगे. एक नौकरशाह, जो सत्ता के सारे राज जानता हो, जो नेताओं का प्रिय पात्र बना हुआ हो और सुपर दलाल राडिया से सब कुछ डिस्कस करता हो, उसके चेहरे को इन दो टेपों के जरिए जाना जा सकता है.
22- सुनील मित्तल के करीबी हैं तरुण दास. उनको राडिया ने खबर दी कि राजा को मंत्रिमंडल में ले लिया गया है और वे वैसा ही करेंगे, जैसा हम चाहेंगे. राडिया ने इस टेप में तरुण दास से बताया कि उन्होंने (मनमोहन सिंह) राजा के लिए इशारा (डीएमके को) कर दिया है. इस पर तरुण दास का कहना है कि वे काफी अलोकप्रिय हैं. तब राडिया आश्वस्त करती हैं- नहीं, ऐसा सिर्फ सुनील (सुनील मित्तल) समझते हैं. आप विश्वास करिए, वे (राजा) वैसा ही करेंगे जैसा हम चाहेंगे. राजा ने वादा किया है कि वे सुनील से बात करके सारा मामला सुलझा लेंगे. आप वह सब मुझ पर छोड़ दीजिए. राडिया ने तरुण दास को कमलनाथ के बारे में बताया कि वे कर्मठ हैं और अपना 15 फीसदी हिस्सा (कमीशन) बना ही लेते हैं. राडिया ने कहा कि रतन टाटा मारन को लेकर चिंतित थे कि कहीं उन्हें टेलीकॉम मंत्री न बना दिया जाए. राजा के आने पर वे खुश हैं. ये बातचीत इस टेप में सुनिए.
23- नीरा राडिया बड़े पत्रकारों के दिमाग को पहले ही पढ़ लेती थे, सुनिए ये टेप… इस टेप में इंडिया टुडे वाले शंकर अय्यर, जो अब इंडिया टुडे में नहीं हैं, और प्रभु चावला, ये भी अब इंडिया टुडे में नहीं रहे, के बारे में राडिया अपने एक इंप्लाई से बात करती है. वह कहती है कि शंकर अय्यर से बात करो. राडिया कहती है कि प्रभु चावला का काल रंजन भट्टाचार्या को गया है कि मुकेश से बात करा दे. राडिया कहती है कि वह प्रभु से बातचीत के पहले जानना चाहती है कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है. प्रभु चावला और शंकर अय्यर के नीर राडिया से नजदीकी रिश्ते के सबूत में कई टेप पहले ही जारी हो चुके हैं, इस टेप के जरिए यह जाना जा सकता है कि राडिया किसी चतुर जासूसी एजेंट की भांति हर बड़े परिचित पत्रकार के दिलो दिमाग में चलने वाली चीजों को पहले ही जान लेना चाहती है ताकि उनसे सीधे बात करने के दौरान उन्हें अपने एजेंडे के लिए जल्द से जल्द कनवींस किया जा सके. सुनिए ये फोन टेप.
24- पिछले दिनों एक चैनल आया था. न्यूजएक्स नाम से. जहांगीर पोचा और छजलानीज ने इसे मिलकर खरीदा था. इस खरीद-बिक्री की कई कहानियां आप लोग पढ़ चुके हैं. कई तरह की बातें हुईं इस चैनल के बारे में. किसने पर्दे के पीछे से पैसा लगाया और किसका कंट्रोल है इस पर, इसको लेकर बहुत कुछ कहा गया. पर अब साबित हो रहा है कि जहांगीर पोचा की जड़ें कहां से जुड़ी हुई हैं. नीचे दो टेप दिए जा रहे हैं. पहले टेप में जहांगीर पोचा और नीरा राडिया के बीच बातचीत होती है और दूसरे टेप में न्यूज एक्स के कर्मियों की सेलरी समय पर न मिलने को लेकर कुछ लोगों से नीरा राडिया अपने विचार प्रकट कर रही हैं. नीरा राडिया कहती हैं कि बहुत सारा तमाशा हो चुका है न्यूज एक्स में. साथ ही वो ये भी कहती हैं कि न्यूज एक्स पूरी तरह उनके कंट्रोल में है. सुनिए इन टेपों के जरिए.
25- राडिया को आशंका थी कि उसका फोन टेप हो रहा है… राजा से बातचीत के दौरान राडिया आशंका व्यक्त करती है कि उसका फोन टेप हो रहा होगा इसलिए वह (राजा) टाटा के फोन से काल करें. जब राजा उन्हें काल करते हैं तो राडिया फिर पूछती है कि यह फोन ठीक है ना. तब राजा कहते हैं कि यह फोन सही है क्योंकि यह फोन उनके नाम पर नहीं है. देखिए, काले धंधे में लगे लोग किस तरह डर-भय-आशंका के बावजूद धड़ल्ले से अपने कारोबार को करते रहते हैं. और, जब इस कारोबार में देश का केंद्रीय मंत्री शामिल हो और वह कहता हो कि यह फोन ठीक है क्योंकि यह किसी दूसरे के नाम पर है तो अंदाजा लगा सकते हैं कि स्थिति कितनी विकट है. राजा को चोर हम लोग इसलिए कहते हैं क्योंकि वह पकड़ा गया लेकिन ढेर सारे चोर तो पकड़े ही नहीं जाते, वे जमकर अपना कारोबार कर रहे हैं. इस टेप में राडिया और राजा की फोन टेपिंग पर आशंका को लेकर बातचीत सुनिए.
राडिया प्रकरण से संबंधित कुछ खबरें जो भड़ास4मीडिया पर प्रकाशित हुई हैं….
-
2010-12-14 – क्या चिदंबरम ने मित्तल-अंबानी के कारण नीरा का फोन टेप कराया?
-
2010-12-15 – राडिया को आशंका थी कि उसका फोन टेप हो रहा है… सुनिए ये टेप
-
2010-12-15 – नीरा राडिया बड़े पत्रकारों के दिमाग को पहले ही पढ़ लेती थे, सुनिए ये टेप…
-
2010-12-15 – जहांगीर पोचा और नीरा राडिया के बीच बातचीत के टेप को सुनें
-
2010-12-15 – राडिया कहती है तरुण दास से- राजा वैसा ही करेंगे, जैसा हम चाहेंगे
-
2010-12-15 – नौकरशाह एनके सिंह ने राडिया को सुनाए ‘अनमोल वचन’, आप भी सुनें
-
2010-11-18 – बरखा दत्त और वीर संघवी प्रकरण में सीबीआई क्यों नहीं दे रही सवालों के साफ-साफ जवाब?
-
2010-11-18 – बरखा दत्त – नीरा राडिया के बीच बातचीत के टेप, बस थोड़ी देर में भड़ास4मीडिया पर
-
2010-11-19 – ये हैं वीर सांघवी और नीरा राडिया के बीच बातचीत के तीन टेप
-
2010-11-23 – डाक्टर प्रणय रॉय को दलाली से कोई फर्क नहीं पड़ता!
-
2010-11-23 – इस टेप को सुनने के बाद तो हर कोई कहेगा- प्रभु चावला दलाल है!
-
2010-11-24 – इन टेपों में वीर सांघवी ने सोनिया गांधी की चाभी अपने पास होने का दावा कर दिया
-
2010-11-25 – एसपी होते तो पत्रकारों के टेप चलते या धूल खाते?
-
2010-11-26 – टाटा से बोली राडिया- राजा तो कनिमोझी के पीछे पागल है
-
2010-11-30 – आईएएस सुनील अरोड़ा और नीरा राडिया के बीच बातचीत
-
2010-11-30 – इंडिया टुडे के मैनेजिंग एडिटर शंकर अय्यर की नीरा राडिया से बातचीत
-
2010-11-30 – ये हैं गनु, ईटी वाले, अखबार की पूरी राजनीति नीरा राडिया को बताते थे
-
2010-11-30 – जहांगीर, राहुल, राजदीप, श्रीधरन, सुकुमार से नीरा राडिया की बातचीत के टेप
-
2010-12-01 – राडिया की प्रेत साया से रतन टाटा और बरखा दत्त को बचाने का महाअभियान!
-
2010-12-01 – ये टेप तो ‘दिमाग हिलाने’ वाला है : सुप्रीम कोर्ट
-
2010-12-05 – न्यूयार्क टाइम्स में बरखा – नीरा प्रसंग पर स्टोरी
-
2010-12-07 – स्पेक्ट्रम घोटाला : राडिया-टाटा टेप : छींटे दैनिक भास्कर पर भी!
-
2010-12-10 – ‘महान पत्रकारों’ के राडिया से वार्ता का हिंदीकरण
-
2010-12-11 – थैंक्स गॉड, कांग्रेस ने तो स्टेटमेंट इशू कर दिया, बरखा ने करवा लिया उससे…
-
2010-12-11 – नीरा राडिया उवाच…. do we have an alternative to PTI
-
2010-12-11 – नीरा राडिया आईएएस अफसर सुनील अरोड़ा से कहती है- उस पत्रकार से बात करो…
-
2010-12-11 – नीरा राडिया दे रही है वीर सांघवी को शाबासी- वेरी नाइस, लवली, थैंक्यू वीर….
-
2010-12-11 – हिंदी अखबारों को किस तरह मैनेज करती है राडिया, इस टेप में सुनें
-
2010-12-16 – उपेंद्र राय और नीरा राडिया के बीच बातचीत का टेप
-
2010-12-19 – प्रभु चावला ने कहा- जा रहा हूं… पर नहीं बताया कहां
-
2010-12-18 – राडिया से अन्नू टंडन, नरेंद्र मोदी, बिमान बसु की भी बातचीत के टेप हैं
-
2010-12-18 – चैनल मालिक राडिया से बोलता है- मैडम पैसे भिजवा दो, सेलरी के दिन आ गए हैं
-
2010-12-23 – Journalists were at best minor Villains or comic relief in the Radia Tapes- P Sainath
-
2011-01-24 – राडिया के सारे टेप जनता को सुनाने की मांग करने वाली याचिका पर केंद्र को नोटिस
-
2011-02-04 – 2जी उर्फ राजा-राडिया घोटाला : एक चैनल के पास 206 करोड़ पहुंचे, जांच जारी…
-
2011-04-09 – ”एनडीटीवी वाले मुझे झूठे केस में फंसा सकते हैं”
-
2011-04-10 – नारा तो बरखा रूपी बोझ ढोने वाले डा. प्रणय राय के खिलाफ लगना चाहिए
-
2011-04-11 – जो काम प्रणय रॉय को करना चाहिए, वो अब आम भारतीय को करना पड़ रहा है
-
2011-04-11 – बरखा दत्त की नजर में प्रदर्शनकारियों की औकात- Lumpens and rowdies
-
2011-04-11 – बरखा के खिलाफ मुहिम तो 6 अप्रैल को ही शुरू हो गयी थी…
-
2011-04-11 – खैर मनाएं कि मैंने बरखा दत्त पर चप्पल नहीं फेंका : योगेश शीतल
-
2011-04-13 – बरखा गैंग अब आईआईएमसी के हाथों योगेश शीतल को निपटाने में जुटा
-
2011-04-14 – पायनियर में खबर छपने के बाद चंदन मित्रा पर चीख रहे थे ए. राजा
-
2011-04-29 – पीएसी की रिपोर्ट में नीरा राडिया के बारे में ये लिखा है…
-
2011-05-03 – राडिया से रिश्ता रखना महंगा पड़ रहा, उपेंद्र राय के खिलाफ सीबीआई जांच शुरू!
-
2011-05-04 – तीन महीने में हो जाएगा उपेंद्र राय की किस्मत का फैसला
-
2011-05-04 – मैं सिर्फ एक बार ईडी के अधिकारी राजेश्वर सिंह से मिला : उपेंद्र राय