दैनिक आज, पटना से पंकज मालवीय ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर सीनियर रिपोर्टर थे. इन्होंने अपनी नई पारी नई दुनिया के साथ शुरू की है. इन्हें यहां भी सीनियर रिपोर्टर बनाया गया है. पंकज इसके पहले भी नई दुनिया को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दो दशक पहले नवभारत टाइम्स के साथ की थी. पंकज दैनिक जागरण, प्रभात खबर समेत कई समाचार पत्रों के साथ काम कर चुके हैं.
दैनिक भास्कर, बठिंडा से चंद्रभूषण तिवारी ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर रिपोर्टिंग देखते थे. इन्होंने अपनी नई पारी की शुरुआत लुधियाना में दैनिक जागरण के साथ की है. इन्हें यहां भी रिपोर्टिंग की जिम्मेदारी दी गई है. चंद्रभूषण पिछले दो सालों से भास्कर को अपनी सेवाएं दे रहे थे. इसके पहले भी वे कई अखबारों में काम कर चुके हैं.