दैनिक भास्कर, हिसार से सुखवीर मोटू ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर सीनियर क्राइम रिपोर्टर थे. इन्होंने अपनी नई पारी पंजाब केसरी, हिसार से शुरू की है. इन्हें हिसार का ब्यूरोचीफ बनाया गया है. वे अखबार की जिम्मेदारी संभालेंगे. सुखवीर के बाद भास्कर के कुछ और लोगों के पंजाब केसरी से जुड़ने की चर्चा है.
सहारा समय एनसीआर से मुग्धा सहाय और कीर्ति ने इस्तीफा दे दिया है. दोनों एंकर के पोस्ट पर थीं. खबर है कि मुग्धा ने अपनी नई पारी एक वेब पोर्टल के साथ शुरू कर रही हैं. वे काफी समय से सहारा के साथ जुड़ी हुई थीं. कीर्ति कहां ज्वाइन करने वाली हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
Comments on “पंजाब केसरी के ब्यूरोचीफ बने सुखवीर, मुग्धा एवं कीर्ति का सहारा से इस्तीफा”
Sukhveer ji Welcome to punjab kesari group..