पत्रकारों पर हमला : बसपा विधायक पर हत्‍या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

Spread the love

: लखीमपुर में बाला प्रसाद के लोगों ने की थी चार पत्रकारों से मारपीट : लखीमपुर खीरी में इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया के चार पत्रकारों को बसपा विधायक बाला प्रसाद के गांव वालों द्वारा किए गए हमले में पुलिस ने विधायक समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामला लिखने में हीलाहवाली कर रही ईशानगर पुलिस ने एसपी के निर्देश के बाद मुकदमा दर्ज किया. विधायक तथा अन्‍य पर जानलेवा हमला सहित तेरह धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. मुकदमा हमले में घायल पत्रकार राजीव सिंह की तरफ से लिखाया गया है.

गौरतलब है कि कल आईबीएन7 के पत्रकार राजीव सिंह, जैन टीवी के अशोक शुक्‍ला तथा जी न्‍यूज के डीके मिश्रा एंव शाहिद विधायक बाला प्रसाद के गांव बलतुआ गए हुए थे. वे विधायक के गनर तथा ड्राइवर द्वारा एक महिला के साथ की गई छेड़खानी के एक मामले को कवर करने गए हुए थे. ये लोग विजुअल बनाने के बाद उक्‍त महिला से बाइट ले ही रहे थे कि अचानक काफी संख्‍या में विधायक के समर्थक वहां जुट गए. ये लोग विधायक को बेइज्‍जत करने का आरोप लगाते हुए पत्रकारों पर टूट पड़े. इन लोगों को बुरी तरह मारापीटा, घसीटा, इसके बाद चारों को एक पेड़ से बांधकर सूखी घास डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई. पत्रकारों के कैमरे तथा कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त कर दिया गया था.

इशानगर पहुंचकर इन लोगों ने लिखित तहरीर दी. परंतु इशानगर थानाध्‍यक्ष मामला दर्ज करने में आनाकानी करते रहे. पत्रकारों पर ही उल्‍टे दबाव बनाने की कोशिश की गई. बाद में जब पत्रकार एकजुट हुए तथा एसपी से इसकी शिकायत की तब जाकर थानाध्‍यक्ष ने मामला लिखा. मुकदमा राजीव की ओर से दर्ज कराया गया है. विधायक तथा अन्‍य के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323 336, 427, 506, 342, 135, 435, 307, 511 तथा 109 के तहत मामला दर्ज हुआ है. विधायक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Comments on “पत्रकारों पर हमला : बसपा विधायक पर हत्‍या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

  • बसपा के विधायक सत्ता के नशे में बौराये हुए है। पत्रकारों के साथ हुई वारदात निंदनीय है। ये लोकतन्त्र का गला घौंटने जैसा वाकया है। सरकार इसमें हस्तक्षेप कर पत्रकारों को न्याय दिलाये।

    Reply
  • saurabh Dixit says:

    प्रदेश में बसपा के विधायक और मंत्री सत्ता के नशे में चूर है
    लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला करने की हिमत आज तक किसी राजनेतिक दल ने नहीं की पर आज बसपा सर्कार के मंत्री, विधायक पत्रकारों के साथ बदसलूकी कर रहे है उनके काम में दखल दे रहे है बसपा की यह ताना शाही ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं है
    हुस्ने मुवारक की तरह एक दिन माया को भी राजपाठ छोड़ कर देश से भागना होगा और बह दिन जल्द ही आयेगा क्यों की जनता माया की तानाशही को हजम नहीं कर पा रही है
    लखीमपुर में पत्रकारों के साथ जो भी हुआ वह निंदनीय है बसपा के विधायक को इस की सजा मिलनी चाहिए
    saurabh Dixit Shahjahanpur

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *