प्रसार भारती के अध्यक्ष के रूप में मृणाल पांडे के कार्यकाल को तीन वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की अध्यक्षता वाली समिति ने मृणाल के कार्यकाल में विस्तार को मंजूरी दी. इस समिति के अन्य सदस्यों में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव रघु मेनन और भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष जी एन रे शामिल हैं.
सूत्रों ने कहा कि इस विषय पर निर्णय कर लिया गया है और इसकी औपचारिक घोषणा सोमवार से पहले आयेगी. पांडे को 23 जनवरी 2010 को प्रसार भारती का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. साभार : एजेंसी
Comments on “प्रसार भारती अध्यक्ष मृणाल पांडे का कार्यकाल बढ़ा”
Congrates madamji……