विवादास्पद रियलिटी शो बिग बॉस सीजन चार को राहत मिल गई है. अब इस शो के बंद होने या समय बदलने के आसार टल गए हैं. बांबे हाई कोर्ट ने बिग बॉस का समय तीन दिसम्बर तक नहीं बदलने का आदेश दिया है. सोमवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कलर्स को राहत दी है. कोर्ट ने तीन दिसम्बर को होने वाली अगली सुनवाई तक यथास्िथति बनाए रखने का आदेश दिया है. यानी तीन दिसम्बर तक बिग बॉस का प्रसारण रात नौ बजे ही होगा.
गौरतलब है कि बिग बॉस और राखी का इंसाफ कार्यक्रम पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आपत्ति जताते हुए इसका प्रसारण समय रात नौ बजे के बजाय रात 11 बजे से सुबह पांच बजे के बीच करने का आदेश जारी किया था. मंत्रालय ने दोनों कार्यक्रमों में पहनावा तथा भाषा शैली को अश्लील माना था. इसके खिलाफ बिग बॉस के प्रसारणकर्ता कलर्स चैनल ने बांबे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जिस पर उसे एक सप्ताह का स्टे मिल गया था.
Comments on “बांबे हाई कोर्ट से बिग बॉस को राहत”
sab bakwas hai ,chutiya banate hain sale khud to fokat baithe hain gharon main jhagde karwa rahe hain
bachcho k moj a gai.ab aram sa mast pamala ko dakh sakta hain.