ब्रजेश मिश्रा ने जनवाणी, लखनऊ के ब्यूरोचीफ पद से इस्तीफा दे दिया है. अब वे राष्ट्रीय सहारा, कानपुर के साथ जुड़ गए हैं. उन्हें यहां पर एक्जीक्यूटिव कैडर में शामिल किया गया है. ब्रजेश आठ सालों तक अमर उजाला के साथ रहे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत अमर उजाला, कानपुर से की थी. इसके बाद वे लम्बे समय तक उन्नाव और हरदोई के ब्यूरोचीफ के रूप में जिम्मेदारी संभाली. अमर उजाला, हरदोई से इस्तीफा देकर उन्होंने दैनिक जनवाणी का दामन थाम लिया था.
उड़ीसा पोस्ट से अभिषेक पाण्डेय ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर सीनियर रिपोर्टर के पद पर कार्यरत थे. उन्होंने अपनी नई पारी भुवनेश्वर के एक अंग्रेजी मीडिया हाउस से शुरू की है. उन्हें यहां चीफ रिपोर्टर बनाया गया है. वे रिपोर्टिंग के साथ एडिटिंग भी देखेंगे. मूल रूप से कानपुर के रहने वाले अभिषेक अपने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, कानपुर के साथ की थी. उनके बाद से भुवनेश्वर में उड़ीसा पोस्ट से जुड़ गए थे.
Comments on “ब्रजेश मिश्रा राष्ट्रीय सहारा से जुड़े, अभिषेक का उड़ीसा पोस्ट से इस्तीफा”
bhai ko bahut bahut badhai
sath he swatantraji ko dhanyvaad
rajesh vajpayee ibn7 unnao
bahut bahut badhai brajesh bhai.
khusi mili itni ki mun may na samaye
palak band kar loo kahi chalak he na jaye
punah kotisha badhai.
rajesh vajpayee ibn7 unnao