: कपिल सिब्बल के सामने जाएगा लखनऊ के जीपीओ प्रेस रूम का मामला : लखनऊ : लखनऊ के जीपीओ स्थित प्रेस रूम पर बीएसएनएल के कब्जे के बाद उसके फिर से पत्रकारों के पास वापस आने के बाद अब एक बार फिर से तय किया गया है कि यहां का कामकाज वरिष्ठ पत्रकार मसूद भाई ही देखेंगे। कल जीपीओ प्रेस रूम में हुयी बैठक में मौजूद सभी पत्रकारों ने एक मत होकर यह फैसला लिया।
सभी का कहना था कि यहां के कामकाज के बारे में सुझाव देने व संचालन नियम बनाने के लिए वरिष्ठ पत्रकार मसूद भाई से बेहतर कोई नही हो सकता। प्रेस रूम में मौजूद कई दर्जन पत्रकारों ने कहा कि अनुशासन कायम रखने व सुचारू संचालन के लिए मसूद की अध्यक्षता में कुछ एसे पत्रकार जो जीपीओ प्रेस रूम का इस्तेमाल करते हों, की कमेटी बने। साथ ही बैठक में केंद्रीय दूर संचार मंत्री कपिल सिब्बल से संपर्क कर प्रेस रूम के विस्तार, सुविधाओं के विस्तार की मांग करने को कहा गया। बैठक में 50 से ज्यादा पत्रकार मौजूद थे।
लखनऊ से एक पत्रकार द्वारा भेजे गए मेल पर आधारित.