: पंकज मचपुरिया ने नई दुनिया से इस्तीफा दिया : पत्रिका, इंदौर से रविश शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. वे सर्कुलेशन मैनेजर थे. रविश ने अपनी नई पारी राज एक्सप्रेस, जबलपुर के साथ शुरू की है. यहां भी उन्हें सर्कुलेशन मैनेजर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वे पिछले दो सालों से पत्रिका के साथ थे. रविश ने अपने करियर की शुरुआत ट्रेनी के रूप में दैनिक भास्कर, इंदौर के साथ की थी. कई वर्षों तक वे भास्कर से जुड़े रहे. पत्रिका ज्वाइन करने से पहले वे भास्कर में असिस्टेंट मैनेजर थे.
नई दुनिया, इंदौर से पंकज मचपुरिया ने भी इस्तीफा दे दिया है. वे एजीएम सर्कुलेशन के पद पर कार्यरत थे. माना जा रहा है कि उन्होंने इस्तीफा कार्यालयी राजनीति के चलते दिया है. वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करने जा रहे हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
Comments on “रविश शर्मा बने राज एक्सप्रेस में सर्कुलेशन मैनेजर”
kya farzi khabar hai, main to Center par OSD tha manager kisne bana diya? Kya Bhadas par aise hi farzi khabre aati hain.
Kya farzi khabar hai Main to Patrika mein Center par OSD tha manager kisne bana diya?