संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि जिन पत्रकारों-संपादकों के नाम 2जी स्पेक्ट्रम आबंटन घोटाले के टेपों में सामने आए हैं, वे पीएसी के सामने पेश होंगे.
आजतक को दिए साक्षात्कार में मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि जिन संपादकों एवं वरिष्ठ पत्रकारों के नाम 2जी घोटाले की जांच के लिए रिकार्ड किए गए टेप में आया है, उन्हें पीएसी के सामने पेश होना पड़ेगा. उन्हें पीएसी द्वारा तलब किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में सरकारी खजाने का बड़ा नुकसान हुआ है. इसलिए टेप की गई बातचीत में जिस तरफ इशारा होगा, सभी को पीएसी समन भेजेगी. उन्होंने साफ किया कि जिन पत्रकारों के नाम आए हैं वे भी पीएसी के घेरे में आएंगे.
उल्लेखनीय है कि कार्पोरेट लॉबीस्ट नीरा राडिया के फोन टेप करने के बाद उनकी कुछ वरिष्ठ पत्रकारों तथा संपादकों से बातचीत का मामला सामने आया था. इस मामले में पहली बार पीएसी अध्यक्ष श्री जोशी ने कहा है कि जिन लोगों के नाम आए है उन सभी से पूछताछ होगी.