ईडी अफसर राजेश्वर सिंह नाटक कर रहे हैं : सुबोध जैन

: प्रवर्तन निदेशालय भ्रष्टाचार के आरोपी अफसरों को संरक्षण दे रहा है : राजेश्वर को ईडी में प्रतिनियुक्ति भी नियमों में छूट देकर दी गई : प्रवर्तन निदेशक अरुण माथुर और आईजी राजीव कृष्ण के आफिसों से फोन करके मुझे धमकाया जा रहा है : करप्शन के खिलाफ कंप्लेन करने वाले की नौकरी गई, जिसकी शिकायत की उसके अधिकार बढ़ गए :

सीबीआई को उपेंद्र राय के खिलाफ नहीं मिला कोई साक्ष्य!

सहारा समूह में फिलहाल बनवास झेल रहे उपेंद्र राय के लिए खुशखबरी है. सीबीआई को अभी तक जो प्रमाण-साक्ष्य मिले हैं, उससे उपेंद्र राय पर कोई मामला नहीं बनता है. 2जी मामले और ईडी के अफसरों को धमकाने-रिश्वत देने की कोशिश करने के प्रकरण में सीबीआई ने पिछले दिनों अपना जवाब सुप्रीमकोर्ट में सीलबंद लिफाफे में पेश किया. इसमें कहा गया है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने संबंधित सभी से पूछताछ की.

मीडिया को मरोड़ने वाले मारन की ‘मौत’ तय

निरंजन परिहारपहले तहलका। उसके बाद इकोनॉमिक टाइम्स। उनके साथ पूरे देश का मीडिया। फिर सीबीआई। और अब इस देश में सबकी माई ‘बाप’ सुप्रीम कोर्ट। दयानिधि मारन की हवा टाइट है। अब बोलती बंद है। लेकिन कुछ दिन पहले तक बहुत फां-फूं कर रहे थे। तहलका ने जब सबसे पहले मामला सामने लाया तो उसको मानहानि का दावा ठोंकने की धौंस दिखाई।

सहारा समूह से भिड़े राजकेश्वर की बहन हैं मीनाक्षी!

पिछले दिनों भड़ास4मीडिया पर एक खबर प्रकाशित हुई थी, ”एक आईपीएस को निपटाने में जुटा राष्ट्रीय सहारा अखबार” शीर्षक से. इस खबर के प्रकाशित होने के बाद कुछ सुधी पाठकों ने महत्वपूर्ण जानकारियां और फीडबैक भड़ास4मीडिया को उपलब्ध कराया है. नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर मीडिया के एक दिग्गज ने बताया कि आईपीएस राजीव कृष्ण को को निशाना बनाकर सहारा समूह ने राजकेश्वर सिंह को परेशान करना शुरू किया है.

बुरे फंसे पत्रकार भारत भूषण नौटियाल, कोर्ट ने लगाया जुर्माना

टूजी घोटाले को लेकर पत्रकार भारत भूषण नौटियाल ने सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में एक याचिका लगा रखी थी. इसमें नौटियाल ने कोर्ट से अपील की थी कि वह वीडियोकॉन संचालित डेटाकॉम, एसटेल, एयरसेल, मैक्सिस जैसी टेलीकाम कंपनीज को भी टूजीस्पेक्ट्रम प्रकरण में आरोपी बनाने के लिए सीबीआई को निर्देश दे. अपनी याचिका में पत्रकार ने आरोप लगाया था कि कुछ टेलीकाम कंपनीज टूजी लाइसेंस पाने के लिये अयोग्य थीं पर उन्हें फायदा पहुंचाने के लिये नियमों को तो़ड़ डाला गया.

सब एडिटर से लेकर संपादकीय प्रभारी तक का काम कर चुकी हैं कनिमोझी

: तिहाड़ जेल में जासूस, सेक्स रैकेट संचालिका, हत्यारोपी महिलाओं के साथ रखा गया कनि को : चेन्नई में 1968 में जन्मी कनिमोझी अच्छी कवियित्री हैं. पत्रकारिता में भी उनका अच्छा अनुभव रहा है. तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करूणानिधि खुद अच्छे कवि हैं. इसलिए अपने पिता की तरह कनिमोझी ने कविताएं लिखना शुरू किया और वह इस कारण काफी चर्चित रहीं. कवियित्री के रूप में उनकी कई किताबें आ चुकी हैं. कई पुस्तकों का अनुवाद भी हो चुका है.

”आज विश्व टेलीकाम दिवस है, मन कर रहा है मोबाइल उठाकर जंगल में फेंक दूं”

Anand Pradhan : आज विश्व टेलीकाम दिवस है और मन कर रहा है कि आज अपने मोबाइल को उठाकर जंगल में फेंक दूँ… तंग आ गया हूँ…दिन भर बिल्डरों के मेसेजेज पढकर और फ़ालतू के फोन सुनकर…ये भी कोई जिंदगी है..

रतन टाटा, अनिल अंबानी, प्रशांत रुईया, दयालू अम्मा, सुब्रत रॉय सहारा और नीरा राडिया को बचा रही है सीबीआई

: टू जी तंरग घोटाले की जांच कमोवेश 1991 में सामने आए हवाला कांड जैसा होता दिख रहा है जिसमें शामिल सभी रसूखदार आरोपी कानूनी फंदे से निकल गए : सुप्रीम कोर्ट के बरसते डंडे के बीच टूजी तरंग घोटाले की सख्त जांच को मजबूर हुई सीबीआई रतन टाटा, अनिल अंबानी, प्रशांत रुईया, दयालू अम्मा, सुब्रत रॉय सहारा और नीरा राडिया को बचा रही है।

सहारा ने खुद को बेदाग बताया

: ईडी अधिकारी पर दबाव बनाने का मामला : राजेश्वर सिंह से पत्रकार सुबोध जैन ने पूछे थे 25 सवाल : सहारा इंडिया के कॉरपोरेट कम्युनिकेशन्स का कहना है कि वह सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का सम्मान करता है। मामले से संबंधित प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी के खिलाफ वह तब तक कुछ कहने की स्थिति में नहीं है जब तक कि सुप्रीम कोर्ट से उसे इसकी इजाजत न मिल जाए। कॉरपोरेट कम्युनिकेशन्स की ओर से लखनऊ में जारी एक बयान में यह भी कहा गया है कि इस मामले में सहारा बेदाग है।

पीएसी की रिपोर्ट में नीरा राडिया के बारे में ये लिखा है…

21 सदस्यीय लोक लेखा समिति (पीएसी) की रिपोर्ट लीक होने के चलते मचे घमासान के बीच हम आपको इस रिपोर्ट में नीरा राडिया से हुई पूछताछ और उसके जवाब वाले अंश को पढ़ा रहे हैं. साथ ही पीएसी का राडिया-मीडिया पार्ट पर खुद क्या कहना है, ये भी बता रहे हैं. 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले की जांच करने वाली पीएसी ने राडिया समेत कई लाबिस्टों-पत्रकारों से पूछताछ की थी. पीएसी के चेयरमैन मुरली मनोहर जोशी के नेतृत्व वाली रिपोर्ट में चैप्टर 13 में राडिया टेपकांड का उल्लेख है.

इस महाचोर, झुट्ठा और मक्कार पवार से अब तो मुक्ति पाओ

चीनी घोटाला हो या स्टांप घोटाल, 2जी स्पेक्ट्रम हो या महंगाई घोटाला… ज्यादातर में नाम है शरद पवार का. फिर भी यह चोट्टा अपनी कुर्सी पर बना हुआ है. हर घोटाले के बाद आरोप लगने पर कहता है कि उसका कोई लेना-देना नहीं है. और, अपने सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और राहुल गांधी ऐसे कमजोर नेता हैं कि सरकार चलाने की खातिर इस चोर, ठग और घोटालेबाज शरद पवार को कुछ नहीं कहते.

बुरे फंसे अनिल अंबानी, एडीजी के खिलाफ चार्जशीट

: 2जी स्पेक्ट्रम मामले में सीबीआई ने राजा समेत 9 लोगों और तीन कंपनियों को आरोपी बनाया : टाटा-राडियो फोन टेप प्रकरण की सुप्रीम कोर्ट में रोजाना होगी सुनवाई : केंद्रीय जांच ब्यूरो ने अनिल अंबानी को भी नहीं बख्शा. कह सकते हैं कि 2जी स्पेक्ट्रम मामले में सरकार ने सीबीआई को कार्रवाई की खुली छूट दे रखी है. तभी तो ए. राजा समेत कुल 9 लोगों और तीन कंपनियों को आरोपी बनाते हुए सीबीआई ने चार्जशीट कोर्ट में दायर की है.

2जी घोटाला : कलईग्‍नार टीवी के एमडी शरद कुमार से पूछताछ

2जी स्पेक्ट्रम आबंटन घोटाले के मामले में सीबीआई ने कलईग्नार टीवी के मैनेजिंग डाइरेक्‍टर शरद कुमार से पूछताछ की. सीबीआई ने श्री कुमार को पूछताछ के लिए कार्यलय में पेश होने का निर्देश दिया था. सूत्रों के अनुसार उन्हें चैनल को सिनेयुग से मिले 214 करोड़ रुपये तथा इसमें शाहिद बलवा की कंपनी डीबी रियलिटी की भूमिका के बारे में पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

पीएसी के सामने 14 को पेश होंगे विनोद मेहता और मनु जोसेफ!

2-जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में जांच कार्य तेज करते हुए संसद की लोक लेखा समिति अगले कुछ हफ्ते में संभवत: प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव टीकेए नायर, कैबिनेट सचिव केएम चंद्रशेखर, केन्द्रीय जांच ब्यूरो के निदेशक एपी सिंह और कापरेरेट लाबीस्ट नीरा राडिया को तलब कर सकती है. भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी की अध्यक्षता वाली समिति (पीएसी)  उन वरिष्ठ पत्रकारों को भी बुलाएगी जिनके नीरा राडिया के साथ बातचीत के टेप सार्वजनिक हुए हैं.

पीएम की पीसी : गूंगा, लाचार और बेचारा मनमोहन!

Alok Tomarप्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने छह महीने में अपनी दूसरी प्रेस कांफ्रेंस काफी डरते डरते शुरू की और कहा कि सरकार से गलतियां होती हैं मगर लोकतंत्र में मीडिया को अच्छे पक्ष भी देखने चाहिए। महंगाई और मुद्रास्फीति जैसे विषयों पर बोलने के बाद सबसे पहला सवाल ए राजा और टू जी स्पेक्ट्रम का था और मनमोहन सिंह ने पहली बार मंजूर किया कि ए राजा ने उनसे कहा कुछ और किया कुछ और।

कलैंगर टीवी मामले में करुणानिधि की बेटी-पत्‍नी से होगी पूछताछ

: 2जी स्‍पेक्‍ट्रम घोटाले में सीबीआई का फैसला : 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच की आंच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के घर तक पहुंच गई है। जांच के सिलसिले में सीबीआई ने करुणानिधि की बेटी व सांसद कनीमोरी के साथ ही करुणानिधि की पत्नी व उपमुख्यमंत्री स्टालिन की मां एमके दयालु से पूछताछ करने का फैसला किया है। जांच से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम पाने वाली एक कंपनी द्वारा करुणानिधि परिवार के टीवी चैनल को 214 करोड़ रुपये के असुरक्षित लोन दिए जाने के संबंध में इन दोनों से पूछताछ की जाएगी। कनीमोरी और दयालु कलैंगर टीवी में निदेशक हैं और इन दोनों के पास चैनल के अधिकांश शेयर हैं।

2जी स्‍पेक्‍ट्रम घोटाला : जांच के घेरे में कलइगनार टीवी

2जी लाइसेंस के आवंटन में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही एजेंसियां इन दिनों उस ट्रांजैक्शन की तफ्तीश कर रही हैं, जिसमें 200 करोड़ रुपए से ज्यादा रकम मुंबई स्थित डीबी गुप से कलइगनार टीवी के पास भेजी गई। इस चैनल में बहुमत हिस्सेदारी डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि के पारिवारिक सदस्यों के पास है। इस ट्रांजैक्शन में कारोबारी साल 2009-10 में डीबी रियल्टी की एक सब्सिडियरी की ओर से 214 करोड़ रुपए दो अन्य कंपनियों के जरिए कलइगनार टीवी को भेजे गए।

राडिया से बतियाने वाले पत्रकारों को पीएसी भेजेगी समन

संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्‍यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि जिन पत्रकारों-संपादकों के नाम 2जी स्‍पेक्‍ट्रम आबंटन घोटाले के टेपों में सामने आए हैं, वे पीएसी के सामने पेश होंगे.

वीर-बरखा जाएंगे तिहाड़?

बरखा दत्त और वीर सांघवीबड़ा ही अजीब सवाल है। वीर यानी वीर सांघवी- ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ के संपादकीय निदेशक, बेहद ऊंचा पद। बरखा यानी बरखा दत्त- ‘एनडीटीवी 24/7 की समूह संपादक, बेहद रसूखदार पद। सवाल यह उठता है कि इन दोनों का तिहाड़ जेल से क्या मतलब। मतलब है, मतलब ही नहीं बल्कि बहुत बड़ा मक़सद है! दरअसल, 2-जी स्पेक्रट्रम घोटाले के सूत्रधारों में इनकी शुमारी काफ़ी मायने रखती है। कथित रूप से दुनिया की सबसे बड़ी दलाल नीरा राडिया की ये दोनों दाएं-बाएं हाथ सरीखे हैं, जो राजनीति के गलियारे में नीरा राडिया की बेलाग इंट्री करवाते हैं।