दैनिक भास्कर ने अपनी नई प्रकाशन यूनिट रोहतक में लांच कर दी है. हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दैनिक भास्कर के रोहतक यूनिट का शुभारंभ नई प्रिंटिंग मशीन का बटन दबाकर किया. इस मौके पर उन्होंने प्रकाशित विशेषांक का भी विमोचन किया. इसके साथ ही हरियाणा में भास्कर के तीसरी प्रिंटिंग यूनिट स्थापित हो गई है. इसके पहले पानीपत तथा हिसार में भास्कर की प्रिंटिंग यूनिट स्थापित थी.
सीएम हुड्डा ने इस मौके पर कहा कि बदलते दौर में पत्रकारिता व्यवसाय में बदलती जा रही है. ऐसे में अखबारों की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है. पत्रकारिता का उद्देश्य जनता को जागरूक करना है. इसलिए पत्रकारों को आम आदमी को केंद्र बिंदु मानकर काम करना चाहिए. इस मौके पर सांसद शादीलाल बतरा, विधायक भारत भूषण बतरा, आनंद सिंह दांगी, श्रीकृष्ण हुड्डा, जगवीर मलिक, शकुंतला खटक समेत काफी लोग मौजूद रहे.
Comments on “रोहतक में भास्कर ने लांच की अपनी नई यूनिट”
bhaskar ka rohtak me chamci mar abhiyan kafi din se chal raha tha. cm la 1 page interview lagaya gaya tha.