लखनऊ में कई पत्रकारों ने अपनी नई पारी की शुरुआत की है. आई नेक्स्ट के क्राइम रिपोर्टर राकेश वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपनी नई पारी अमर उजाला, लखनऊ के साथ शुरू की है. निष्पक्ष प्रतिदिन से इस्तीफा देकर यासिर जाफरी ने अपनी नई पारी आई नेक्स्ट के साथ शुरू की है. उन्होंने राकेश का स्थान लिया है.
शिव विजय ने उर्दू दैनिक आज से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपनी नई पारी पायनियर हिंदी के साथ की है. पायनियर हिंदी के साथ ही संजय पांडेय ने भी अपनी नई पारी शुरू की है. वे युनाइटेड भारत से इस्तीफा देकर आए हैं. बताया जा रहा है कि उर्दू दैनिक आग के रिपोर्टर इरफान भी इस्तीफा देकर अपनी नई पारी लखनऊ से शीघ्र प्रकाशित होने वाले जनसंदेश के साथ शुरू करने जा रहे हैं.
Comments on “लखनऊ में राकेश, यासिर, शिव विजय, संजय एवं इरफान की नई पारी”
Yasir bhai congrats. mithhaai meri baaqi hai dost.