तस्वीरें गवाह होती हैं. जो वीडियो भड़ास4मीडिया के पास है, उससे ली गई तस्वीरें काफी कुछ कहानी बयान कर देती हैं. वीडियो को देखने से साफ जाहिर होता है कि टीवी जर्नलिस्ट व लड़की के बीच अच्छी अंडरस्टैंडिंग है. बार-बार साथ सोना, उठना, बातें करना, मोबाइल से बात करना, बाहर घंटी बजने पर दोनों का अचानक उठकर कपड़े ठीक करते हुए अलग-अलग होना… ये सब बताता है कि दोनों में ट्यूनिंग ठीकठाक थी. लेकिन जब खटक गई, चाहे जिस भी वजह से, तो दोस्ती के अच्छे दिनों के राज जगजाहिर हो रहे हैं. ये भी संभव है कि लड़की को स्टिंग के बारे में बिलकुल अंदाजा न हो.
उसे बिलकुल न पता हो कि वो जो प्रेमालाप कर रही है, उसका वीडियो उसका बॉस उर्फ प्रेमी उर्फ टीवी जर्नलिस्ट बना रहा है. जब दोस्ती काफी गहरी हो गई होगी और टीवी जर्नलिस्ट लड़की को दूसरों को परोसने के बारे में उससे बात करने लगा होगा तब संभवतः लड़की सचेत हुई होगी. इस प्रकरण में कई पेंच हैं. सबके अलग-अलग दावे हैं. लेकिन एक बात तय है कि पूरा मामला जांच के योग्य है, पूरा मामला स्टडी केस की तरह है. एक टीवी जर्नलिस्ट कबूतरबाज है, ब्लैकमेलर है, धंधेबाज है, ये संगीन आरोप हैं. आरोप के प्रमाण में जो वीडियो है वो यह बताने के लिए काफी है कि पत्रकार बाकायदा लड़कियों को शूट कर वीडियो तैयार करता था. उसी वीडियो से ली गई कुछ तस्वीरें आपके सामने पेश की जा रही हैं. तस्वीरों को निगेटिव (रिवर्स, Invert) रूप में पेश किया जा रहा है ताकि पत्रकार और लड़की के पहचान का खुलासा न हो सके.
….जारी…
पार्ट एक और पार्ट तीन पढ़ने के लिए क्लिक करें…
Comments on “लड़कीबाज टीवी पत्रकार स्टिंग का शिकार – (दो)”
Jahaan tak saza ki baat hai , to Video mein dik rahe Purush (*Patrakaar*) ko qanooni taur par na sirf kadi se kadi saza, balki patrakaarita jagat se bhi iska saamuhik bahishkaar hona chaaiye !
Par saath mein ek sawaal ye bhi – Gar koi ladki patrakar ban ne ke liye is kadar laalaayit ho jaaye ki apni Izzat se bhi khilwaad karne de , to SAHAANUBHUTI kahan tak di jaaye ? Ek taraf izzat ki duhaaye aur dusari taraf Patrakaar ban ne ke liye Izzat se khilwaad karne ka nimantran swikaar kar lena ! Ajeeb sa Virodhaabhaas hai .
patarkarita ko badnam karne wale is patarkar ko kanuni saza or juton ki mala dalni chahia, taki pavitr proffestion badnam karne se pehle koi patarkar 100 bar soche.