लेमन न्‍यूज से एनई रवि पारीख का इस्‍तीफा

Spread the love

रवि
रवि पारीख
: सुमित चौहान की नई पारी : लेमन न्‍यूज से रवि पारीख ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे न्‍यूज एडिटर थे. रवि लेमन के लांचिंग टीम के हिस्‍सा थे. रवि का जाना लेमन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. फिलहाल वे कुछ दिन आराम करने के मूड में हैं. इसके बाद वे अपने प्रोजेक्‍ट में लगने वाले हैं. संभावना जताई जा रही है कि वे 14 फरवरी तक कुछ नया करेंगे. सूत्रों का कहना है कि वे खुद का अपना अखबार निकालने की तैयारी कर रहे हैं. राष्‍ट्रभूमि के नाम से उन्‍होंने टाइटल भी रजिस्‍टर्ड करा लिया है.

रवि 1997 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं. लगभग पांच सालों तक उन्‍होंने नासिक में खुद के लोकल न्‍यूज चैनल का संचालन किया. इसके बाद 2003 में सहारा से जुड़ गए. सहारा ने 2007 में उन्‍हें ब्‍यूरोचीफ के पद पर प्रोन्‍नत कर दिया. इसके बाद लेमन न्‍यूज की लांचिंग के समय वे इससे न्‍यूज एडिटर के रूप में जुड़ गए थे.

सुमित चौहान ईएमएस टीवी ज्‍वाइन कर लिया है. वे पहले इंडिया दर्पण अखबार में स्‍पेशल करेस्‍पांडेंट के रूप में कार्य कर रहे थे. ईएमएस टीवी एक न्‍यूज पोर्टल है, जिसे मोबाइल पर भी देखा जा सकता है.

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Comments on “लेमन न्‍यूज से एनई रवि पारीख का इस्‍तीफा

  • ravi aaj k baad sab kch karna magar wafadari mat karna..jaisa bajaj s sahb k sath aapne wafadari ki ….usi ka sila ye k paise to ek pai bhi nhai milenge…….

    Reply
  • Neem Ka Patta. says:

    लेमन न्यूज़ से रवि पारीख ने इस्तीफा दे दिया ये जानकर दुःख भी नहीं होता और आश्चर्य भी,क्यों की रवि जैसे लोग रहने या छोड़ देने से लेमन जैसे चैनल का भला या बुरा नहीं होने वाला ये बात वहा पर जो लोग काम कर रहे है वो जानते है.वैसे भी रवि को इससे पहले ही लेमन को जोइंट नहीं करना चाहिए था जब उन्हें सहारा मुंबई से निकाल या हकाल दिया गया था.

    वैसे भी चर्चा है की रवि लेमन में रहते अपनी बच्चियों से भी छोटी लडकियों से अक्सर कथित तौर पर बदतमीजी किया करते थे और ये बात वहा पर आम है, लडकियों के साथ इनका अक्सर पंगा होते रहता था इन हालात में इन्हें पहले ही ऐसी जगह नहीं रहना चाहिए था जहा पर कोई इज्जत नहीं मिल रही थी.उन्हें इतनी देर करने की शायद जरुरत नहीं थी.

    अब हम बात करते है जनाब (आरकेबी) यानि दस्तुरखुद बजाज साहब की तो ये सभी को पता है की वो किसी भी न्यूज़ चैनल में किसी को कुछ भी बना देते है भले वो रनर हो तब उसे ऑनलाइन एडिटर या फिर प्रोडक्शन से हो तो उसे न्यूज़ एंकर. जनाब की प्रयोग करने की पुरानी आदत है और इसी क्रम में शायद उन्होंने आपको लेमन का न्यूज़ एडिटर बनाया होगा वैसे भी आप तो उनकी ये आदत तो जानते ही होंगे क्यों की सहारा से जब आपको हकाला नहीं गया था तब जनाब के साथ काम करने का आपको तगडा अनुभव था.

    खैर,…अब इन बातो पर आपको ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए क्यों की आप अपने नए प्रोजेक्ट पर शायद काम कर रहे है उसके लिए आपको ढेर साड़ी शुभकामनाये.उम्मीद करते है की सहारा और लेमन का अच्छा बुरा अनुभव आपको यहाँ पर काम आ जायेगा.

    Reply
  • Mr Ravi parikh aap shayed itane ge8 nahi thei jitni ijjat aapko lemon News me di gayi. aap ko rajeev bajaj aur jaheer ahmed ke pair dhokar paani peena chahiye tha jab tumne lenon ko chhodda kyonki isse pahile aap kya thei ye sawal aapko apane aap se puchhna chahiye.Vaise bhi aapne yaha par itane dino tak kya kiya uska anuman lemon news ko dekhne se milata hai jya kahene jarurat nahi hai kyo ki aapke anusar aap yaha ke news editor thei.

    Reply
  • सर पहले तो आपको लेमन न्यूज चैनल छोडने के लिए हार्दिक शुभकामना। लेमन न्यूज चैनल में जब आप नहीं थे तब वहां पर रंगारंग कार्यक्रम पेश किया जाता था मतलब लेमन न्यूज में केवल फिल्म और गाने ही दिखाये जाते थे।जबसे आपने लेमन न्यूज में कदम रखा तबसे उसमें कुछ समाचार दिखने शुरु हुए बाद में ऐसा लगा कि अब लेमन न्यूज में किसी अच्छे व्यक्ति का चयन किया गया है। आपके आने के बाद लेमन न्यूज चैनल का नजरिया ही बदल गया ऐसा लगने लगा कि सबसे ज्यादा सुपर फास्ट खबरें लेमन में ही दिखाई जा रही हों। लेमन न्यूज में आपने तन-मन और धन से सेवा की ये बात मैं नहीं लेमन में काम करने वाला हर एक बंदे को पता है कि रवि परीख ने लेमन में कितना मेहनत किया। मैंने तो ये भी सुना है कि जब भी स्टाफ में किसी को भी कोई तकलीफ होती थी तो सबसे पहले रवि परीख वहां पर नजर आते थे। यूं कहें तो लेमन को अब तक रवि परीख ने ही संभाल कर रखा था नहीं तो लेमन कब का बंद हो गया होता। मैंने आपके इसमें कुछ कमेंट पढ़े पता नहीं शायद किसी मोहतरमा या फिर शायद किसी जनाब ने दिया है पढ़कर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने लिखा है कि आपका वहां पर लड़कियों के साथ हमेंशा झगड़ा होता था। लेमन में ये तो सबको पता है कि कौन वो लड़की है जिसका सबके झगड़ा होता रहता था चाहे वह लेमन का प्यून हो य टेक्नीशियन, एड़िटर, या फिर जनरल डिपार्टमेंट सबके साथ में झगड़ा होता रहता था। उनकी तो किसी के साथ बनती ही नहीं थी। पता नहीं अव लेमन का क्या होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। हां एक बात मैं जरूर कहना चाहूंगा खाली हाथ न पगार और न ही मान सम्मान। आखिर ऐसे जगह पर काम करके क्या फायदा जहां पर काम करके आदमी एक-एक रुपये का मोहताज हो जाये।

    Reply
  • SALMAN KI SHILPA says:

    मुझे रवी जी आके छोड के जाने की खुशी है क्योंकि अब शायद आप इज्जत की जिंदगी गुजार सकते हो..हां क बात का अफसोस होता है कि लेमन में जो लडकियों वाली बात का तो मैं ना आपका सपोर्ट करूंगा इस मामले में और ना ही आपक विरोध..लेकिन यह सच्चाई है कि लेमन न्युज में जिस लडकी ने आपको अपने बारे में कहा कि आपकी उसकी जमती नही थी…तो सब से पहले मैं आपको उसके बारे में बता देता हूं…कि वह कोई मामूली लडकी नही है…बल्कि सको सलमान खान ने देखा तो वह खुद चौक गया कि यह तो शिल्पा शेट्टी है..इतनाही नही फरह खान ने तो उसकी हालत देख कर बहुत अफसोस जाहिर किया…तो रवी जी अब आपको समझ में आया कि आप किस से पंगा ले रहे थे लेमन में…….
    अब जो लो ग इन मोहतरमा या मोहतरम के बारे में नही जानते तो तो अब उनके बारे में भी जान लें……लेमन के इतिहास में या मीडिया के इतिहास में पही बार लेमन के 2 महिला रिपोर्टर्टों के बीच झगडा होता है..मामला रात का था….एक रिपोर्टर के ब्वाय फ्रेंड ने दूसेरे के यानी जिससे आपकी जमती नही थी…उसेक ब्वाय फ्रेंड को कुत्ते की तरह मारा तजिसमे उसके गाल फूल गए थे….यह मामला भी पुलसिथाणें में गया.और उस एक रिपोर्टर ने लेमन को अलविदा कह दिया…2 दिन के बाद वह तस्वीर भी लोगं को दिखआई जाएगी जिसेमें सूजे गाल दिख रहे……..दूसरी बार एक ड्राइवर से झगडा होता है इसी की वजह से ….और उस ड्रआइवर को भी निकाल दिया जाता है……तीसरी बार एक कैमरा मैंने से झगडा होता है उसे भई निकाल दिया जाता है…चौथी बार क और ड्राइवर से झगडा होता है उसे भी निकाल दिया जाता है…और इतना ही नही और भी कहानी है अब यह सिलसिला शुरू होगया है अब थमेगा नही ……और ऐसे लोगं को शर्म भी नही आती जो नए बच्चों से फटे काम लेकर अपनी सैलिरी ले के उनको बोले मुझे ही नही मिली तो तुम्हे कहां से दिलवाओं…………..और वह लडकी जो घर में बोले मैं मैं आफिस के काम से कहीं और जा रही हू…और आफसि मे बोले मैं घर के काम से कहीं जारही हूं……लेकिन असलियत का पता तो टीवी 9 में लेमन के टेक्निकल हेड भूषण ने बताया….यह तुम्हारे लिए एक जोर दार तमाचा है..क्योंकि जब मैं टीवी 9 गई थी तो तो तुमने वहां मेरी बुरा की थी….मैं उस दिन से लेकर आज तक तुमको कोसती हूं…….क्या बिगाडाथा मैं ने तुम्हारा…मैंने तो कभी तुम्हारे बारे में किसी को कुछ नही होला……तुमको नही पता कि लो ग किस तरह से अपने घर में अडजेस्ट करते है….मैं उस दिन से आज तक तुम्हें कोसती हूं …..शायद यह ऊपर वाले ने सुन लिया इस लिए तुम्हे दिखा दिया….अनिल नाटियाल की मेहर बानी थी …नही तो तुमको किस तरह से सीधा करना है यह मुझे आता ……अभी कुछ नही बिगडा अभी भी सुधर जाओ नही तो नही तो तुम्हे कोई आकर तुम्हारी हरकतों की वजह से लेमन से नीचे ना फेक दे…..देखो तुमने हमेशा दूसरों का बुरा चाहा है…..यही वजह है कि तुम 10 जगह गई लेकिन तुम्हें को अपनी आफिस की ऐंकर तो क्या भंगन भी नही रखता….तुम जब p7 गए थे तो वहां से तुम्हारी इंक्वाइरी के लिए काल आया था….जिस बंदे नें तुम्हारे बारे में बोला कि तुम क्या हो वह भी लेमन का ही है……..और लाइव इंडिया गए तो उसी बंदे को तुम्हारी इंक्वाइरी के लिए काल आया…..और आखिरी में जब यू एन आई तो वहा से भी उसी को काल आया था तुमको सायद पता नही तुमने जिसे रिज्युम भेजा या बात की वह शायद उसका रिश्तेदार था………….तुम्हें मै इस लिए बता रही हूं कि अभी भी तुम सुधर जाओ…….

    Reply
  • यशवंत जी ,आप को एक बात बतानन चाहूँगा की जहाँ तक आपने पारिख जी के बारे में लिखा है .तो पारीख कौन है ये शायद हीओ कोई जनता है..और वोल lemon में न्यूज़ एडिटर कभी नहीं थे..वो तो stringer को देखने का काम देखते थे ..उनकी जानकरी भी भयानक थी…न्यूज़ को लेकर शायद ही कुछ जानते होंगे..

    Reply
  • navin yadav indore se says:

    सर आपको आपने नए प्रोजेक्ट के लिए बधाई ……………………. और जो लोग सर के खिलाफ कुछ भी लिख रहे है मे उन्हें बता दू की वो केवल काम केरना पसंद करते है फालतू कामो मे वो विश्वास नहीं करते है ….मैंने नाशिक मे उनके साथ काम किया है वो आपने काम को पूरी ईमानदारी से करते है और उसके लिए किसी के प्रमाणपत्र की जरुरत नहीं है यूं कहें तो लेमन को अब तक रवि परीख ने ही संभाल कर रखा था नहीं तो लेमन कब का बंद हो गया होता।…………………………..

    Reply
  • santosh chaywala says:

    ravi sir aap wa[pas aajao bajaj sahab aapki yaad me khana peena bhool chuke hain..ab t ghar bhi nahi jate sara din aap ke name ki mala japte rahte hain..abhi apne cell k disply pe apki photo rahte hain.aor din bhar usi ko dekhte hain..bolte hain mera beta hai..naraz hai ajayega..sir aajao laot kar tum ye dil kah raha hai ..tm bin jiya jaye kaise kaise jiya jaye tum bin..fir shaam tanhayi jagi …fir ravi yad tum aaarahe ho..fir kiyo nikla gaye lemon se …fr kiyo mjhe tadpa rahe ho…is dil me ravi k sare show k mele hain…yani ravi bin ham aor lemon kele hain…aja mera bachcha..laot kar to…ye dil kah raha hai……

    ab aaja o na sir abhi bajaj sahab hamesha aise i gana gate rahte hain…….matlab ab mjhe pata chala ki kitta aapko wo peyar karte hain..aor ek aap ho paise nahi siye to mu fer liye…aajao sir ne bola kal deta hu….

    Reply
  • Sir,bahot mubaarak baad ki aapne Lemon ko chhod ke khudkhushi karane ka Eraada chhod diya.aapko lemon me Haatim tai bankar kya mila ye batane ki jarurat nhi.ab duniya jaan gyi hai.par ha mai lemon me kaam karne wali V naam ki mohatrmaa ke liye ye kahena chahugi.aapka naam V se shuru hota hai.Esaka matlab huwa.hamesha Tangdi Upar.”Mi nahi tyatli kadi lawa aatli.lemon ka Kachre ka Dabba jisaka Mu hameshaa khula koi bhi aao thuk ke jao.jisaki koi awkaat nhi,layki nhi ke wo ravi sir ka nam bhi le.Mohatrmaa tum Ravi sir ke juti ke layak nhi ho.or ye yaad rakhana ki tum chand par thuk ne ki koshish kar rhiho.kya hoga? Kachare ke dabbe ab bhi sudhar ja warna BMC wale ek din galati se utha le jayege.or Boss jo hai wo Duniya dekhe.hai.Ek din aisa aayega.food boll ki tarha kik milegi.kahiki nhi rhogi.lemon se bahar nikali toa Bhikaari ke group me bhi nokari nhi milegi tuze ye yaad rkhana.
    Ravi sir,ek nek insaan hai.unki yhi galati hai wo dusaroka dhukh nhi dekh sakate.madat ke liye bhage chale jaate hai.us ne nek Farishte jaise Insaan ki Boss bhi Ahemiyat jante hai.dobaara ravi sir jaise Chand pe Thuk ne ki koshish na karana.Q ki tum kya ho apane Girebaan me Zhak kar dekh lena.
    sir dobaara Mubaruk baad U R Total Foundest dreem come True.Wish Ubest of Luck.Bhagawaan aapki har Muraad puri kare.”Kutte Bhukate rahete hai Magar HAATI apani Chaal rokata nhi” Sir Kamiyaabi aapke kadam chume.Bye C U.

    Reply
  • get well soon says:

    Happy and also sad to hear that mr. ravi parikh left lemon. Also gud to hear that the great first time tehcnical head mr bhushan finaly got a job in lehren and trying hard to be back as techinical head. Wish he could learn more technical than grow as a individual than gong beyond ass to fu..k.. Instead of concentrating on girls in office for fu..k and promising for job he should try to learn more in terms of techincal as it his luck to that a OB Engineer has become a tehnical head in a big channel like lemon tv and now LEHREN. He should support his junior staff and not spread false news that they has a complaint and than see to it that they dont get a job. If u want to grow big u should learn to be big by heart and not cunning like ur boss his highness lord RKB..

    Reply
  • kishore tiwari says:

    Ravi Parikh Chaprasi, ab “poorva news editor” , he shud thank RKB 4 that status, Lemon ko barbaad kiya, zero news sense. kudos to RKB ghado ko ghoda bana deta hai

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *