आजतक से शुभम पांडेय ने इस्तीफा दे दिया है. वे आजतक से पिछले तीन वर्षों से जुड़े हुए थे. वे यहां पर असिस्टेंट प्रोड्यूसर थे तथा खेल से जुड़े कार्यक्रम ‘विशेष’ के हिस्से थे. शुभम ने अपनी नई पारी इंडिया टीवी से शुरू की है. उन्हें एसोसिएट प्रोड्यूसर बनाया गया है. वे खेल डेस्क पर काम देखेंगे. शुभम ने अपने करियर की शुरुआत मध्य प्रदेश में एक लोकल अखबार कीर्तिक्रांति के साथ की थी. इन्होंने एमएचवन तथा न्यूज 24 को भी अपनी सेवाएं दीं.
रेडियो इंडस्ट्री में काम करने के बाद अब कुमार निशांत ने टेलीविज़न इंडस्ट्री से जुड़ गए हैं. उन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत देश लाइव, रांची के साथ कुछ समय पहले शुरू की. उन्हें प्रोड्यूसर कम सीनियर एंकर बनाया गया है. निशांत ने अपने करियर की शुरुआत बीएजी फिल्म्स के रेडियो धमाल से की थी. दैनिक भास्कर के माय एफएम, प्रभात खबर के रेडियो धूम में प्रोग्रामिंग हेड और रेडियो जॉकी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. निशांत पांच शहरों के रेडियो जॉकी ऑफ द सिटी भी रह चुके हैं. इन्होंने कई चैनलों के लिए डाक्यूमेंट्री भी बनाई है.
Comments on “शुभम ने इंडिया टीवी और निशांत ने देश लाइव ज्वाइन किया”
chaneal is doing well
Mr, Kumar Nishant is a well known person of radio industry, its all bcz of his voice n style, nd this news shows that radio industry and fm channels of bihar,jharkhand etc had zup and loosed a great player of radio, but wishing his a bright future for his television career…… asusual nishant will rock
Mr, Nishant all d best for ur new series, but we all miss u, bcz we r habitual of ur voice….. love ur voice …. Ranchi