दीवाली के वक्त न्यूज चैनलों में बड़े उठापटक का दौर

एक दूसरे को टीआरपी में पटखनी देने के चक्कर में जुटे न्यूज चैनलों के बीच बेहतर स्टाफ रखने को लेकर उथल-पुथल मची हुई है. कई लोग इधर-उधर आ जा रहे हैं और कई लोगों से बातचीत अंतिम दौर में पहुंच चुकी है. सहारा समय में लंबे समय तक कार्यरत संजय ब्राग्टा को इंडिया टीवी ने अपने यहां ज्वाइन कराया तो आईबीएन7 में कार्यरत प्रबल प्रताप सिंह आजतक न्यूज चैनल में जाने की तैयारी कर चुके हैं.

इंडिया टीवी ने तो चप्‍पल कांग्रेस की ही बता दी

विगत दिनों राजस्थान विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा में सत्ता पक्ष के केकड़ी विधायक रघु शर्मा पर चप्पल उछाल दी गई। चप्पल उछलते ही कोहराम मच गया और यह घटना राजस्थान विधानसभा के इतिहास की सबसे शर्मनाक घटना घोषित हो गई। घटना के बाद विधानसभा का वीडियो फुटेज देखा गया और भाजपा के विधायक भवानी सिंह राजावत को दोषी मानते हुए उन पर कार्रवाई की गई।

इंडिया टीवी में प्रमोशन, शोषण के लिए नया पद सृजित

इंडिया टीवी से खबर है कि इंक्रीमेंट मिलने के साल भर बाद अब लोगों को प्रमोशन दिया गया है. हालांकि प्रमोशन में भी जमकर भेदभाव किए जाने का आरोप है. शोषण करने के लिए डिप्टी प्रोड्यूसर जैसा एक नया पद सृजित कर दिया गया है. यह पद एसोसिएट प्रोड्यूसर और प्रोड्यूसर के बीच का है. अभी तक आमतौर पर एसोसिएट प्रोड्यूसर को प्रमोशन देकर प्रोड्यूसर बना दिया जाता है पर इंडिया टीवी ने अपने युवा पत्रकारों का शोषम व प्रमोशन लंबा खींचने के लिए डिप्टी प्रोड्यूसर जैसा पद निकाल दिया है.

संजय ब्राग्‍टा बने इंडिया टीवी में एक्‍जीक्‍यूटिव एडिटर

सहारा से संजीव श्रीवास्‍तव की विदाई के बाद इस्‍तीफा देने वाले वरिष्‍ठ पत्रकार संजय ब्राग्‍टा इ‍ंडिया टीवी से जुड़ गए हैं. उन्‍हें एक्‍जीक्‍यूटिव एडिटर बनाया गया है. बीस सालों से मीडिया सक्रिय संजय ब्राग्‍टा फिलहाल सीवीबी न्‍यज के साथ बतौर एक्‍सपर्ट जुड़े हुए थे. संजय ब्राग्‍टा आजतक से इस्‍तीफा देकर सहारा से जुड़े थे. उन्‍हें …

बिन अन्ना आजतक हुआ सून, इंडिया टीवी फिर किंग

अन्ना के आंदोलन के दौरान आजतक पूरे फार्म में था. दर्शकों ने सबसे ज्यादा भरोसा इसी चैनल पर किया और सबसे ज्यादा इसी को देखा. इस कारण टीआरपी में यह चैनल अपनी नंबर वन की कुर्सी पर आसीन हो गया. लेकिन अन्ना आंदोलन के शांत होने के बाद अब जो टीआरपी आई है, उससे पता चलता है कि इंडिया टीवी ने फिर से नंबर एक कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है. इंडिया टीवी थोड़े ही मार्जिन से नंबर वन बना है लेकिन कहा तो यही जाएगा कि आजतक नंबर दो पर चला गया है.

इंडिया टीवी से ग्रुप बिजनेस हेड अमित कुमार का इस्‍तीफा

: विजय गोयल की नई पारी : इंडिया टीवी के ग्रुप बिजनेस हेड अमित कुमार ने इस्‍तीफा दे दिया है. सूत्रों ने बताया कि वे अपनी नई पारी बैग के साथ शुरू करने जा रहे हैं. अमित कुमार पिछले चार सालों से इंडिया टीवी से जुड़े हुए थे. इसी साल अप्रैल में उन्‍हें प्रमोट करके ग्रुप बिजनेस हेड बनाया गया था. इसके पहले वे इंडिया टीवी के नेशनल सेल्‍स टीम को हेड कर रहे थे.

अन्ना के आंदोलन से इंडिया टीवी का बैंड बजा, रिपोर्टरों को नोटिस

: चिटफंडियों, बिल्डरों, दलालों, सरकार समर्थकों, नान-न्यूज वालों के न्यूज चैनल धड़ाम हुए : खिसियाये इंडिया टीवी प्रबंधन ने अपने रिपोर्टरों पर निकाली भड़ास : अन्ना हजारे के समर्थन में जिस तरह पूरा देश उठ खड़ा हुआ है, उससे न्यूज चैनलों पर दबाव बहुत बढ़ गया है. कामेडी, भूत प्रेत, अंधविश्वास, अपराध, चिरकुटई आदि दिखाने का वक्त नहीं है. शुद्ध हार्ड न्यूज पर खेलने का दौर है.

थाने के बाहर से इंडिया टीवी के रिपोर्टर की कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप-कैमरा चोरी

दिल्‍ली में चोर लुटेरे बेखौफ हो गए हैं. या तो इनकी पुलिस से यारी है या फिर पुलिस की कोई लाचारी है, तभी ये जहां तहां लूट और चोरी करते चल रहे हैं. मंडोली में एक पत्रकार के साथ चाकू के बल पर लूट हुई तो नरेला में पुलिस स्‍टेशन के बाहर खड़ी इंडिया टीवी के एक पत्रकार की वैगन आर कार का शीशा तोड़कर चोरों ने लैपटॉप, कैमरा और अन्‍य कीमती समान उड़ा दिया.

विनोद कापड़ी से झड़प के बाद रोहित ने इंडिया टीवी छोड़ा

इंडिया टीवी से सीनियर प्रोड्यूसर रोहित विश्‍वकर्मा के जाने की खबर है. हालांकि उन्‍होंने अभी अपना इस्‍तीफा नहीं दिया है, परन्‍तु वो दो दिनों से आफिस नहीं जा रहे हैं. रोहित ने फेसबुक पर भी इंडिया टीवी छोड़ने का एलान कर दिया है. उन्‍होंने यह फैसला तीन दिन पहले विनोद कापड़ी के साथ हुई तीखी झड़प के बाद लिया है. रोहित स्‍पोर्टस डेस्‍क को देखते थे.

इनाम के नाम पर ठगी करता है इंडिया टीवी

मैं कानपुर से सौरभ ओमर हूं और मैं खबरिया टीवी चैनलों में सबसे अधिक इंडिया टीवी देखता था, लेकिन आज कल इंडिया टीवी का दर्शक नहीं हूं क्योंकि इंडिया टीवी वाले अपने ही दर्शकों को ठगने का काम करते हैं, जिसकी जालसाजी का मैं शिकार हूं.

बाबा रामदेव पर इंडिया टीवी वाले रजत शर्मा की टिप्पणी

Deshpremi Bharatvanshi नामक किन्हीं सज्जन ने deshpremi.bharat@gmail.com मेल आईडी से ग्रुप में मीडिया के सैकड़ों लोगों को एक मेल किया है, जिसमें एक लेख है और लेखक के बतौर इंडिया टीवी के मालिक रजत शर्मा का नाम है. चूंकि ये मेल रजत शर्मा की मेल आईडी या इंडिया टीवी की मेल आईडी से आफिसियली नहीं आया है, इसलिए ये कनफ्यूजन है कि वाकई ये लेख रजत शर्मा का है या नहीं.

इंडिया टीवी ने चोरी की नवभारत की खबर, बताया एक्‍सक्‍लूसिव!

मुंबई :  न्यूज चैनल की आधी खबरें अखबारों से ही आती हैं पर ज्‍यादातर चैनल किसी अखबार में छपी एक्सक्लूसिव खबरों के लिए अखबार को क्रेडिट देने में संकोच नहीं करते, पर इंडिया टीवी ने मुंबई से प्रकाशित हिंदी दैनिक ‘नवभारत’ में छपी खबर को अपनी एक्सक्लूसिव न्यूज बता कर आधे घंटे से अधिक समय तक चलाया और इस खबर में कहीं भी अखबार में छपी खबर का उल्लेख नहीं किया.

इंडिया टीवी से तीन और ईटीवी से दो का इस्तीफा

कुल पांच लोगों के इस्तीफे की सूचना है. इंडिया टीवी के नोएडा आफिस से तीन लोगों ने संस्थान को गुडबाय बोल दिया है. इनके नाम हैं दीप सिंह परिहार, नेहा त्रिपाठी और मोहम्मद अफसर. दीप करीब छह वर्षों से इंडिया टीवी थे. बतौर प्रोड्यूसर काम देख रहे थे. नेहा पहले रिपोर्टिंग में थीं लेकिन बाद में न्यूज रूम में समय-समय पर अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गईं. इन दिनों मानीटरिंग का काम देख रहीं थीं. मोहम्मद अफसर कई वर्षों से रिपोर्टिंग में थे. कुछ लोगों का कहना है कि इन तीन में से दो ने इस्तीफा दिया है और किसी एक को संस्थान ने अपनी तरफ से कार्यमुक्त किया है.

अमित कुमार बने इंडिया टीवी के ग्रुप बिजनेस हेड

: गौतम शर्मा और वाजिद खान का भी प्रमोशन : इंडिया टीवी ने अमित कुमार को प्रमोशन देकर ग्रुप बिजनेस हेड बना दिया है. वे पिछले तीन सालों से इंडिया टीवी के नेशनल सेल्‍स टीम को हेड कर रहे थे. उनके जिम्‍मे इंडिया टीवी के विस्‍तार और नए वेंचर्स की जिम्‍मेदारी होगी. अब वे चैनल के रिवेन्‍यू, डिस्‍ट्रीब्‍यूशन और अंतराष्‍ट्रीय स्‍तर पर डीटीएच टाईअप को देखेंगे. इंडिया टीवी शीघ्र ही दो चैनल लांच करने की योजना बना रहा है. जिसकी घोषणा कंपनी ने अपने गोवा कांफ्रेंस में की.

”स्ट्रिंगर बनवाने के लिए वसूले दो लाख”

: सहारा के पूर्व स्ट्रिंगर जरीन सिद्दीकी का आरोप :  टीवी चैनलों में जिलों के लिए स्ट्रिंगर, रिपोर्टर और ब्‍यूरोचीफ बनाने के नाम पर तरह-तरह के खेल होने, पैसा लेने-देने की बात उठती रहती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है रायपुर से. रायपुर में सहारा न्‍यूज के लिए काम करने वाले जरीन सिद्दीकी ने आरोप लगाया है कि इंडिया न्‍यूज में उनके एक परिचित को स्ट्रिंगर बनवाने के लिए मुकुंद शाही और फारुख नवाजे ने दो लाख रुपये वसूले और काम भी नहीं कराया. अब पैसा भी वापस नहीं कर रहे हैं.

हजारीबाग में तीन मीडियाकर्मियों से मारपीट, कैमरे छीने गए

: घटना की लिखित शिकायत पुलिस को दी गई : हजारीबाग में न्‍यूज कवर करने गए दो पत्रकार एवं एक फोटोग्राफर के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की. इनलोगों के कैमरे, मोबाइल और पैसे भी छीन लिए गए. तीनों को चोटें भी आई हैं. मीडियाकर्मियों ने घटना की लिखित शिकायत पुलिस को दे दी है. पुलिस ने अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है.

विनोद कापड़ी, साक्षी और उमेश जोशी पर केस

: टोटल टीवी के आउटपुट हेड ऋषि दीक्षित ने कराया दर्ज : मामला विनोद-साक्षी के अंतरंग फोटो का : विनोद कापड़ी-साक्षी जोशी की अंतरंग फोटो को लेकर पिछले दिनों हुए घटनाक्रम में नया मोड़ आ गया है. टोटल टीवी के आउटपुट हेड ऋषि दीक्षित ने इंडिया टीवी के मैनेजिंग एडिटर विनोद कापड़ी, आईबीएन7 की एंकर साक्षी जोशी तथा साक्षी के पिता उमेश जोशी पर पटियाला हाउस कोर्ट में केस दर्ज कराया है. उन्‍होंने यह मुकदमा उनके विरुद्ध षणयंत्र रचने तथा छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए दर्ज कराया है.

शुभम ने इंडिया टीवी और निशांत ने देश लाइव ज्‍वाइन किया

आजतक से शुभम पांडेय ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे आजतक से पिछले तीन वर्षों से जुड़े हुए थे. वे यहां पर असिस्‍टेंट प्रोड्यूसर थे तथा खेल से जुड़े कार्यक्रम ‘विशेष’ के हिस्‍से थे. शुभम ने अपनी नई पारी इंडिया टीवी से शुरू की है. उन्‍हें एसोसिएट प्रोड्यूसर बनाया गया है. वे खेल डेस्‍क पर काम देखेंगे. शुभम ने अपने करियर की शुरुआत मध्‍य प्रदेश में एक लोकल अखबार कीर्तिक्रांति के साथ की थी. इन्‍होंने एमएचवन तथा न्‍यूज 24 को भी अपनी सेवाएं दीं.

नितिन ने इंडिया टीवी, शाकिर ने जनवाणी ज्‍वाइन किया

साधना न्‍यूज, नोएडा से नितिन शर्मा ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर असिस्‍टेंट प्रोड्यूसर थे. उन्‍होंने अपनी नई पारी इंडिया टीवी के साथ नोएडा में ही शुरू की है. उन्‍हें एसोसिएट प्रोड्यूसर बनाया गया है. नितिन डेस्‍क पर अपनी जिम्‍मेदारी निभाएंगे. इन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत आजाद न्‍यूज के साथ की थी. इसके बाद साधना से जुड़ गए थे.

पंजाब केसरी, चंडीगढ़ से पांच का इस्‍तीफा

: सुनील ने जी यूपी ज्‍वाइन किया : पंजाब केसरी, चंडीगढ़ कार्यालय से पांच पत्रकारों ने एक साथ इस्‍तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि कम वेतन और काम के ज्‍यादा दबाव के चलते पत्रकारों ने एक साथ इस्‍तीफा दिया है. अखबार प्रबंधन ने इस समस्‍या से निपटने तथा तत्‍काल नए रिक्रूटमेंट करने की जिम्‍मेदारी हिमाचल प्रदेश के प्रभारी विनय को सौंपा है. उन्‍हें चंडीगढ़ भेजा गया है.

इंडिया टीवी से सीओओ आरके अरोड़ा गए, संदीप खोसला आए

इंडिया टीवी से सीओओ और सीएफओ आरके अरोड़ा अलग हो गए हैं. उन्‍होंने इंडिया टीवी से इस्‍तीफा दे दिया है. आरके इंडिया टीवी के शुरुआत से जुड़े हुए थे. कहा जा रहा है कि अब वे अपने किसी प्रोजेक्‍ट पर लगने वाले हैं. जिसकी घोषणा वे अगले कुछ दिनों में कर सकते हैं. अरोड़ा इंडिया टीवी का फानेन्सियल प्‍लानिंग और मैनेजमेंट देखते थे. वे इंडिया टीवी को संचालित करने वाली आईएनएस में शेयर होल्‍डर भी हैं.

ग्रुप बिजनेस हेड मनोज शर्मा का इंडिया टीवी से इस्‍तीफा

इंडिया टीवी के ग्रुप बिजनेस हेड मनोज शर्मा ने इस्‍तीफा दे दिया है. मनोज कहां ज्‍वाइन करने वाले हैं तथा इस्‍तीफा देने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मनोज इंडिया टीवी ग्रुप की सभी कंपनियों के व्‍यवसाय की जिम्‍मेदारी थी. मनोज दस महीने पहले इंडिया टीवी के साथ जुड़े थे.

चेतावनी, फिर भी इंडिया टीवी, आईबीएन7, न्‍यूज24 और स्‍टार न्‍यूज पर असर नहीं

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने माना है कि 14 टीवी चैनल ऐसे हैं जो नियमों का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं। इन सभी चैनलों को एक बार से ज्यादा चेतावनी दी गई हैं। कलर्स और एमटीवी को तो चार-चार बार चेतावनी दी जा चुकी है। मनोरंजन के छोटे पर्दे पर टीआरपी की होड़ में कई चैनल केंद्रीय प्रसारण मंत्रालय द्वारा तय मापदंड भूल जाते हैं। पिछले कुछ समय में सूचना और प्रसारण मंत्रालय में अश्लीलता और भद्दी टिप्पणियों की कई शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।

स्ट्रिंगरों से धोखा कर रहा है इंडिया टीवी

मैंने आपकी खबर पढ़ी, जिसमें लिखा था कि इंडिया टीवी वाले अपने स्टाफ का तनख्‍वाह बढ़ा देंगे तथा बोनस देंगे. पर क्या वाकई में मात्र कार्यालय के स्टाफ से न्यूज़ चैनल चलाया जा सकता है, अगर फील्‍ड के रिपोर्टर खबर न भेजे तो. क्या इंडिया टीवी नंबर वन हो सकता है. दरअसल, इंडिया टीवी ने स्ट्रिंगर के पैसे आज तक कभी नहीं बढ़ाया.

इंडिया टीवी में इनक्रीमेंट, बढ़ी सेलरी जून से मिलेगी

इंडिया टीवी के नए आफिस में शिफ्ट होने से प्रबंधन के साथ-साथ कर्मचारी भी प्रसन्न हो गए हैं. इंडिया टीवी प्रबंधन ने अपने कर्मियों को सेलरी इनक्रीमेंट, एरियर व बोनस का तोहफा दिया है. बढ़ी हुई सेलरी दिसंबर से मिलेगी. इनक्रीमेंट जून से किया गया है और इसके एरियर का एक हिस्सा दिवाली पर बोनस के रूप में वितरित किया गया. दिवाली के मौके पर इंडिया टीवी आफिस में आतिशबाजी हुई जिसमें कर्मियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

मनोहर नायक बने आज समाज के संपादक

: योगेश ने इंडिया टीवी, अफरोज ने यूएनआई टीवी ज्‍वाइन किया : आज समाज, दिल्‍ली के संपादक राजीव पांडेय की विदाई हो गई है. राजीव के जाने के बाद संपादकीय प्रभारी की जिम्‍मेदारी वरिष्‍ठ सहायक संपादक मनोहर नायक को सौंपी गई है. मनोहर नायक का नाम अखबार के प्रिंट लाइन में जा रहा है.

इंडिया टीवी : आफिस बदला, टीआरपी बढ़ी

इंडिया टीवी वाले के अच्छे दिन चल रहे हैं. इंडिया टीवी का आफिस बदल गया है. यह अभी तक फिल्म सिटी 16-A में था. अब इसका नया पता है बी-38, सेक्टर 85, नोएडा. फिल्म सिटी में जिस आफिस में किराए पर इंडिया टीवी संचालित होता था, उसके मालिक टीवी वाले हैं. रजत शर्मा और पीके तिवारी के बीच इस बिल्डिंग को लेकर कोर्ट व कोर्ट के बाहर लंबा विवाद चला. बाद में दोनों चैनलों के मालिकों में इस आफिस के विवाद पर समझौता हो गया.

बाराबंकी में दो चैनलों के पत्रकार-कैमरामैन भिड़े

: कल्‍याण सिंह की बाइट के लिए हुई तकरार :  बाराबंकी में दो चैनलों के पत्रकार और कैमरामैन आपस में एक दूसरे से भिड़ गए. दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई. उनके कपड़े भी फट गए. यह पूरा मामला उस समय घटित हुआ, जब पूर्व मुख्‍यमंत्री कल्‍याण सिंह अपने लाव-लश्‍कर के साथ अयोध्‍या जा रहे थे. कल्‍याण सिंह का काफिला जब बाराबंकी पहुंचा तो टीवी पत्रकारों में उनकी बाइट लेने की होड़ मच गई.

‘जहरीली बहना’ या ‘जहरीला इंडिया टीवी’?

: आइए, ऐसे चैनल के संपादक की बुद्धि पर तरस खाएं :  ‘रक्षाबंधन पर जहरीली बहना से बच के रहना, हो सकता है कि वह जो मिठाई आपको खिलाए उसमें जहर हो, जी हां पेश है एक खास रिपोर्ट…’ 22 अगस्त की सुबह 9.30 बजे से प्रसारित एक रिपोर्ट में यही दिखाया जा रहा था. किसी बहन ने अपने भाई की हत्या नहीं की थी, न ही किसी बहन ने भाई को जहर देकर मारा था.

रजत-रितु पर न्यूज-एक्स का इमोशनल अत्याचार

‘इंडिपेंडेंट’ शब्द ने काफी आगे बढ़ाया : इस शब्द को हड़पने पर न्यूज-एक्स को नोटिस थमाया : नाम से क्या लेना, मेरा काम देखो यारों…!!! लेकिन कई बार नाम से बहुत कुछ लेना-देना होता है. नाम के चक्कर में कइयों का राम नाम सत्य हो जाता है तो कई एक दूसरे का सिर फोड़ देते हैं. नाम के चक्कर में ही इन दिनों इंडिया टीवी और न्यूज एक्स वाले भिड़े हैं. हुआ ये है कि न्यूज एक्स वालों ने हाल-फिलहाल अपना नाम बदलकर कर लिया है इंडिपेंडेंट मीडिया नेटवर्क. यही नाम है इंडिया टीवी को चलाने वाली कंपनी का, इंडिपेंडेंट मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और इंडिपेंडेंट न्यूज सर्विस प्राइवेट लिमिटेड. ये दोनों कंपनियां रजत शर्मा की हैं. रजत शर्मा का इंडिपेंडेंट नाम से बहुत मोह इसलिए भी है क्योंकि यह नाम उन्हें काफी फला है.