दैनिक जागरण, गोरखपुर के प्रसार प्रबंधक श्रीपाल पांडेय को प्रबंधन ने हटा दिया है. श्री पांडेय जागरण, गोरखपुर की लांचिंग से ही जुड़े हुए थे. कल प्रबंधन ने उनकी विदाई का फरमान जारी कर दिया. उन्हें हटाए जाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वे कहां से अपनी नई पारी शुरू करेंगे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
बिहार के बाद यूपी में लांचिंग की तैयारियों में जुटे मौर्य टीवी ने पटना से चार लोगों का तबादला लखनऊ के लिए कर दिया है. जिन लोगों का तबादला किया गया है उनमें धीरेंद्र कुमार, राजीव रंजन, अभिषेक और मुकेश कुमार शामिल हैं. चारों लोगों को तत्काल लखनऊ रिपोर्ट करने को कहा गया है.
Comments on “श्रीपाल पांडेय की विदाई, धीरेंद्र, राजीव, अभिषेक एवं मुकेश का तबादला”
Dhirendra sir ko badhai……….aur saath main rajiv sir ko bhi