सीवीबी न्यूज से आशुतोष पांडेय ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर शिफ्ट इंचार्ज थे. आशुतोष को आउटपुट हेड प्रसेनजीत डे का करीबी माना जाता था. वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करने जा रहे हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. सीवीबी न्यूज से ही अभिषेक रंजन ने भी इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपनी नई पारी साप्ताहिक चौथी दुनिया के साथ शुरू की है. आईआईएमसी से पास आउट अभिषेक ने अपने करियर की शुरुआत सकाल मीडिया समूह के साथ शुरू की थी.
हिंदुस्तान, वाराणसी से खबर है कि यहां डीएनई के पोस्ट पर तैनात संदीप त्रिपाठी का तबादला इलाहाबाद के लिए कर दिया गया है. हालांकि इस संदर्भ में उच्च पदस्थ सूत्रों से जानकारी ली गई तो उन्होंने कुछ तबादला होने की बात तो कही परन्तु ज्यादा कुछ बताने से इनकार कर दिया. संदीप त्रिपाठी यहां पर डाक इंचार्ज के पोस्ट पर कार्यरत हैं. खबर है कि कुछ समय पूर्व एक विवादित मामले में नाम आने के बाद संदीप का तबादला इलाहाबाद के लिए किया जा रहा है. उनकी जगह रतन सिंह गहरवार अस्थाई रूप से डाक इंचार्ज की जिम्मेदारी निभायेंगे.
हिंदुस्तान, फैजाबाद के ब्यूरोचीफ रहे आदर्श शुक्ला ने भी तबादले के बाद वाराणसी में ज्वाइन कर लिया है. बताया जा रहा है कि अभी कुछ और तबादले किए जा सकते हैं. कुछ दिनों पहले एकाउंटेंट विभाग से पीएन तिवारी का तबादला भी रांची के लिए कर दिया गया था.
दैनिक जागरण, नोएडा से खबर है कि डीएनई बृजेश सिंह को सेंट्रल डेस्क पर भेजा जाएगा. फिलहाल वे जनरल डेस्क की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. बृजेश सिंह को अभी ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है. ट्रेनिंग खत्म होने के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा. अपुष्ट जानकारी के अनुसार दैनिक जागरण, नोएडा के ब्यूरोचीफ रहे अनिल निगम को चंडीगढ़ से वापस बुला लिया गया है. हालांकि इस संदर्भ में जानकारी करने का प्रयास किया गया परन्तु इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई. उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले ही अनिल निगम को चंडीगढ़ भेजा गया था.