दैनिक जागरण, इलाहाबाद से सुनील सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. वे डेस्क पर थे. उन्होंने अपनी नई पारी अमर उजाला के साथ इलहाबाद में ही शुरू की है. अमर उजाला संग यह उनकी दूसरी पारी है. यहां भी उन्हें डेस्क की जिम्मेदारी दी गई है.
हिन्दुस्तान, इलाहाबाद को आनंद ओझा ने बॉय कर दिया है. वे रिपोर्टर थे. वे अपनी नई पारी अमर उजाला ग्रुप के टैबलाइड अखबार काम्पैक्ट के साथ शुरू कर रहे हैं. यहां भी उन्हें रिपोर्टिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.