हिंदुस्तान, बरेली से मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव रवींद्र शर्मा ने रिजाइन कर दिया है. उन्होंने अपनी नई पारी दैनिक जागरण, मुरादाबाद के साथ शुरू की है. उन्होंने सीनियर एक्जीक्यूटिव के रूप में ज्वाइन किया है. यह जागरण के संग उनकी दूसरी पारी है. रवींद्र ने अपने करियर की शुरुआत दैनिक जागरण, मुरादाबाद से की थी तथा इसके बाद हिंदुस्तान ज्वाइन थे. कुछ दिनों पहले ही हिंदुस्तान, बरेली से इवेंट मैनेजर मुकुल गुप्ता ने इस्तीफा देकर गाजियाबाद में एक मोबाइल कंपनी के साथ जुड़ गए.
उधर, आज समाज, गुड़गांव से मिली जानकारी के मुताबिक संजय त्यागी का तबादला कर दिया गया है. उन्हें कंटेंट एडिटर पद पर तरक्की देकर कुरुक्षेत्र एडिशन की लांचिंग का जिम्मा दिया गया है. संजय के नेतृत्व में ही आज समाज के गुड़गांव एडिशन की लांचिंग हुई थी. संजय दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका समेत कई अखबारों में काम कर चुके हैं.
Comments on “हिंदुस्तान बरेली में इस्तीफों का क्रम जारी, संजय को प्रमोशन”
बरेली से तो अभी और लोग इस्तीफ़ा देंगे इसमें कई रिपोर्टर और डेस्क वाले शामिल है, कई ब्यूरो चीफ भी हिंदुस्तान छोड़ सकते है……………………..
jane valon ko kon rok sakta hai, kuch longon ko galat fahami ho jati hai ki unke jane ke bad vyavastha charmra jayegi, lekin esa nahi hota hai.