अमर उजाला, बुलंदशहर से क्राइम रिपोर्टर कपिल गौर ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपनी नई पारी हिन्दुस्तान, बुलंदशहर के साथ शुरू की है. उन्हें हिन्दुस्तान में भी क्राइम बीट दिया गया है. कपिल की गिनती तेजतर्रार क्राइम रिपोर्टर में की जाती है. वे पिछले नौ साल से अमर उजाला के साथ जुड़े हुए थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दैनिक जागरण, बुलंदशहर से बारह साल पहले की थी.
अमर उजाला, बुलंदशहर के सिंकराबाद तहसील के प्रभारी ब्रजेश शर्मा ने भी इस्तीफा दे दिया है. ब्रजेश ने अपनी नई पारी हिन्दुस्तान के साथ शुरू की है. उन्हें हिन्दुस्तान ने सिंकदराबाद का तहसील प्रभारी बनाया है. ब्रजेश ने अपने करियर की शुरुआत पांच साल पहले दैनिक जागरण के साथ की थी.
अमर उजाला, बुलंदशहर के खुर्जा तहसील से गौरव ने भी इस्तीफा दे दिया है. इन्होंने भी अपनी पारी उसी पोस्ट पर हिन्दुस्तान के साथ शुरू की है. बताया जा रहा है कि इन तीनों लोगों ने इस्तीफा ब्यूरोचीफ के खराब बर्ताव के चलते दिया है. ये लोग काफी दिनों से परेशान थे तथा मौका मिलते ही हिन्दुस्तान का दामन थाम लिया.
Comments on “हिन्दुस्तान, बुलंदशहर के साथ कपिल, ब्रजेश एवं गौरव की नई पारी”
Ye to Hona He tha Aakhir yaar Jub Insaan ko kaam ka Sahi Se Full Nahi Melega to Aakhir koi Kaam Kyo Karega waise bhe Media doosro Ka Shoshan rokte Hai Par Apna Kitna Shoshan Hota Hai aaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa Shayad Maloom He Nahi Padta Or Chand Bureau creats Apna Maja lootte rahte Hai
Nitin Yadav Reporter VTW News Bulandshahr & Voice This Week
http://www.voicenewsgroup.in
hindustan ko koi nahi mila to ye hee sahi. kapil ne bhee apni shruaat comuputer oprator ke roop mein kee thee aur aise hee birjesh ne apne shuruaat isi prakar jagran se kee thee. todne wale bhee aise hai jinse ye tute hai. dono news paper ke karn dhar ek se hee hai. sufi ali
samay samay pr badlaav jaruri hota hai,wish u three of them best of luck, bahut bahut subhkaamnaayein.