नई दिल्ली : दैनिक जागरण में पाठकों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है और नए कीर्तिमान बना रहा है। 2010 की तीसरी तिमाही के इंडियन रीडरशिप सर्वे में दैनिक जागरण ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। यह लगातार 17वां मौका है जब दैनिक जागरण देश में सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला अखबार साबित हुआ है। सर्वेक्षण के अनुसार दैनिक जागरण के पाठकों की संख्या 5.5 करोड़ है।
इंडियन रीडरशिप सर्वे देश में अखबारों की पाठक संख्या के आकलन का सबसे प्रतिष्ठित सर्वेक्षण है। दैनिक जागरण न केवल सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला अखबार है बल्कि लोकप्रियता के इस सूचकांक में दूसरे नंबर पर मौजूद अखबार, दैनिक जागरण से काफी पीछे है। आईआरएस सर्वे में दूसरे नंबर पर आने वाले अखबार की तुलना में जागरण के पास 1.9 करोड़ पाठक अधिक हैं।
दैनिक जागरण भारत के अखबारों में खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत भी है। बीबीसी-रायटर्स के एक सर्वेक्षण में जागरण को यह दर्जा दिया जा चुका है। जागरण को बिजनेस सुपर ब्रांड और कंज्यूमर सुपरब्रांड के पुरस्कार भी मिल चुके हैं। साभार : जागरण
Comments on “लगातार 17वीं बार जागरण सबसे आगे”
😀 hurrah!!!!!
We are the best than everest…….
Dainik jagran will always no 1.
we are the leader of indian news paper
we are the no.1 and shell remain always