Connect with us

Hi, what are you looking for?

कहिन

नरेंद्र मोहन और मायावती के जन्म दिवस के मायने

आवेश तिवारीदैनिक जागरण उर्फ प्रोफाइल फैक्टरी आफ मीडिया ने कल नरेन्द्र मोहन के जन्म दिवस को ‘प्रेरणा दिवस’ के रूप में जबरियन मनवाया : दैनिक जागरण के यशस्वी संपादक रहे स्वर्गीय नरेन्द्र मोहन को आपमें से बहुतेरे लोग जानते होंगे. एक अखबार के मालिक, सम्पादक और राज्यसभा सदस्य के रूप में मैं भी उनको जानता हूं. मैं उन्हें एक प्रखर चिन्तक और दार्शनिक कवि के रूप में भी जानता हूं. मुझे ये भी पता है कि उनका अखबार अपने साप्ताहिक अंक में उनकी कवितायें नियम से प्रकाशित करता था. लेकिन एक बात मुझे अभी मालूम हुई. वो ये कि नरेन्द्र मोहन समकालीन हिंदी साहित्यकारों के अगुवा थे. ये बात मुझे अखबारी दुनिया के बहुरुपिये के रूप में चर्चित होते जा रहे दैनिक जागरण से ही मालूम हुई. खुद को देश में हिंदीभाषियों में सर्वश्रेष्ठ कहने वाले जागरण ने कल नरेन्द्र जी के जन्मदिवस पर जबरियन ‘प्रेरणा दिवस’ मनाया. पूरे देश में  जागरण समूह ने स्वयंसेवी संगठनों और एजेंसियों से मान-मनोव्वल करके और लालच देकर उन्हें आयोजक बना दिया और आज के अखबार के मुख्य पृष्ठ और अन्दर के पेजों पर ‘पूरे देश में मनाया गया प्रेरणा दिवस’ शीर्षक से खबर चस्पा कर दी. ये किसी भी व्यक्ति को जनप्रिय बनाने के अखबारी फंडेबाजी का सबसे बड़ा उदाहरण है. ऐसा नहीं है कि जागरण ये प्रयोग सिर्फ स्वर्गीय नरेन्द्र मोहन के लिए कर रहा है. पूर्व के लोकसभा चुनाव और अब रहे विधानसभा चुनावों में प्रोफाइल मेकिंग का ये काम करोड़ों रुपए लेकर किया जा रहा है. नरेन्द्र जी की खूबियों और उनकी रचनाधर्मिता को साबित करवाने के लिए इस अवसर पर जो भी आयोजन किये गए, उनमे नामचीन साहित्यकारों को बुलवाकर स्वर्गीय नरेन्द्र जी का महिमा गान करवाया गया. चूंकि छोटे-बड़े साहित्यकारों में से ज्यादातर अभी तक अखबारी छपास की खुनक से मुक्त नहीं हो पाए हैं तो सभी ने नरेन्द्र जी का जम कर यशोगान किया. जागरण की बेबाकी और निष्पक्षता की शर्मनाक किस्सागोई की गयी. वहीँ ख़बरों की हनक से हड़कने वाले तमाम नौकरशाहों ने भी इस आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर  अखबार को सलामी ठोकी.

आवेश तिवारी

आवेश तिवारीदैनिक जागरण उर्फ प्रोफाइल फैक्टरी आफ मीडिया ने कल नरेन्द्र मोहन के जन्म दिवस को ‘प्रेरणा दिवस’ के रूप में जबरियन मनवाया : दैनिक जागरण के यशस्वी संपादक रहे स्वर्गीय नरेन्द्र मोहन को आपमें से बहुतेरे लोग जानते होंगे. एक अखबार के मालिक, सम्पादक और राज्यसभा सदस्य के रूप में मैं भी उनको जानता हूं. मैं उन्हें एक प्रखर चिन्तक और दार्शनिक कवि के रूप में भी जानता हूं. मुझे ये भी पता है कि उनका अखबार अपने साप्ताहिक अंक में उनकी कवितायें नियम से प्रकाशित करता था. लेकिन एक बात मुझे अभी मालूम हुई. वो ये कि नरेन्द्र मोहन समकालीन हिंदी साहित्यकारों के अगुवा थे. ये बात मुझे अखबारी दुनिया के बहुरुपिये के रूप में चर्चित होते जा रहे दैनिक जागरण से ही मालूम हुई. खुद को देश में हिंदीभाषियों में सर्वश्रेष्ठ कहने वाले जागरण ने कल नरेन्द्र जी के जन्मदिवस पर जबरियन ‘प्रेरणा दिवस’ मनाया. पूरे देश में  जागरण समूह ने स्वयंसेवी संगठनों और एजेंसियों से मान-मनोव्वल करके और लालच देकर उन्हें आयोजक बना दिया और आज के अखबार के मुख्य पृष्ठ और अन्दर के पेजों पर ‘पूरे देश में मनाया गया प्रेरणा दिवस’ शीर्षक से खबर चस्पा कर दी. ये किसी भी व्यक्ति को जनप्रिय बनाने के अखबारी फंडेबाजी का सबसे बड़ा उदाहरण है. ऐसा नहीं है कि जागरण ये प्रयोग सिर्फ स्वर्गीय नरेन्द्र मोहन के लिए कर रहा है. पूर्व के लोकसभा चुनाव और अब रहे विधानसभा चुनावों में प्रोफाइल मेकिंग का ये काम करोड़ों रुपए लेकर किया जा रहा है. नरेन्द्र जी की खूबियों और उनकी रचनाधर्मिता को साबित करवाने के लिए इस अवसर पर जो भी आयोजन किये गए, उनमे नामचीन साहित्यकारों को बुलवाकर स्वर्गीय नरेन्द्र जी का महिमा गान करवाया गया. चूंकि छोटे-बड़े साहित्यकारों में से ज्यादातर अभी तक अखबारी छपास की खुनक से मुक्त नहीं हो पाए हैं तो सभी ने नरेन्द्र जी का जम कर यशोगान किया. जागरण की बेबाकी और निष्पक्षता की शर्मनाक किस्सागोई की गयी. वहीँ ख़बरों की हनक से हड़कने वाले तमाम नौकरशाहों ने भी इस आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर  अखबार को सलामी ठोकी.

इस पोस्टिंग को लिखने की वजह कहीं से भी नरेन्द्र जी की काबिलियत और उनकी विद्वता पर अंगुली उठाना नहीं है. यहां हम सिर्फ और सिर्फ बड़े अखबारों की साम-दाम-दंड-भेद के बल पर प्रोफाइल के राष्ट्रीय कार्यक्रम से आपको रूबरू कराना चाहते हैं. हम चाहते हैं आप भी इस छद्म को पहचानें. नाम नहीं लूंगा लेकिन आज देश में कई नामचीन सिर्फ इसलिए नामचीन हैं क्योंकि मीडिया ने उन्हें सारे मूल्यों को ताक पर रखकर अवसर दिया और कई योग्यता के बावजूद सिर्फ इसलिए हाशिये पर हैं क्यूंकि उन्होंने अखबारी साहूकारों की दलाली नहीं की. बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद मीडिया के लिए पैदा हुई अभूतपूर्व चुनौतियों के बीच भाजपा से राज्यसभा में गए स्वर्गीय नरेन्द्र मोहन अगर जीवित होते तो शायद जागरण का मौजूदा चरित्र देखने को नहीं मिलता. एक सच ये भी है कि अगर वो प्रेरणाश्रोत हैं तो जागरण समूह के हो सकते हैं, ख़बरों में खुद और खुद की मुसीबतों का हल तलाशते, कम-पढ़े लिखे तबके के तो बिलकुल नहीं. यह सच अखबार को स्वीकार कर लेना चाहिए. दैनिक जागरण का ‘प्रेरणा दिवस’ बहुत कुछ उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के ‘जन्म दिवस’ की याद दिलाता रहा, जहां पैसा बटोरकर जन्मदिवस मनाया जाता है. गनीमत बस इतनी रही कि अन्य अवसरों की तरह इस मौके पर विज्ञापन नहीं वसूले गए.

आजकल मीडिया से जुड़े तमाम ब्लागों, गोष्ठियों में अखबारों के बाजारुपना की चर्चाएं जोरों पर हैं, मगर अफ़सोस, इस बाजारुपन के चरित्र में किनकी बोली लगायी जा रही है, इस पर बहुत कम बात होती है. यकीन करना कठिन है मगर सच है कि मीडिया छोटे कस्बों से लेकर जनपदों, फिर बड़े शहरों, राज्यों और फिर अंत में राष्ट्रीय स्तर पर बेहद गुपचुप ढंग से लोकप्रिय बनाने का कारखाना चला रहा है. इस कारखाने में थानेदारों से लेकर देश के बड़े राजनेता, साहित्यकार, पत्रकार सभी का निर्माण हो रहा है. ये हिदुस्तान की आजादी के बाद मीडिया के चरित्र में आई गिरावट का सबसे बड़ा उदाहरण है. अफ़सोस ये है कि इन्फेक्शन बहुत तेजी से अब संचार के नया माध्यमों यहां तक की ब्लागर्स पार्क में भी घुस रहा है. मुझे उत्तर प्रदेश के एक बड़े आईपीएस रघुबीर लाल का उदाहरण देना यहां समीचीन लगता है, जिसे राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कराने के लिए जागरण ने पूरी ताक़त झोंक दी. निठारी की घटना के तत्काल बाद जिस वक़्त पूर्वी उत्तर प्रदेश से लापता सैकड़ों बच्चों के सन्दर्भ में दैनिक जागरण में ही खबर प्रकाशित हुई और अखबार को इस खबर का असर उक्त आईपीएस पर पड़ता दिखा, तो अगले ही दिन हास्यास्पद तरीके से उस अधिकारी के हवाले से दैनिक जागरण में ही झूठी खबरें न प्रकाशित करने की नसीहत प्रकाशित कर दी गयी. खैर, अखबार सफल रहा और रघुबीर लाल अखबार की मेहरबानी से राष्ट्रपति पदक पाने में सफल रहे. पिछले एक दशक से छोटे बड़े सभी चुनावों में इसी तरह से ये अखबार अपनी मेहरबानियों को बेचकर जनता के माइंड वाश का काम करते हैं. मैं कई ऐसे समाजसेवियों-लेखकों और साहित्यकारों को जानता हूं जिनका नाम ये अखबार सिर्फ इसलिए प्रकाशित नहीं करते क्यूंकि उन्होंने कभी भी अखबारी दुनिया में जागरण की सत्ता को स्वीकार नहीं किया.

जिस तरह से राजनेता सिर्फ खुद को ही नहीं, अपने पूरे कुनबे को आम जानता पर थोप रहे हैं, अखबारों में भी ये कुनबायी संस्कृति तेजी से फल फूल रही है. अख़बारों के प्रथम पृष्ठ से लेकर सम्पादकीय तक में ये सब कुछ साफ़ नजर आ रहा है. प्रादेशिक डेस्क से लेकर नेशनल डेस्क तक हर जगह अब इन कुनबों के लोग हैं. ऐसे में आप इन अखबारों से किस क्रांति की उम्मीद कर सकते हैं? ये आश्चर्यजनक लेकिन सच है कि कई बड़े अख़बार तो उन पत्रकारों की मौत की खबर भी नहीं छापते जो दूसरे अखबारों में काम करते हैं. यही बात स्वर्गीय नरेन्द्र मोहन जी के सन्दर्भ में भी है. दैनिक जागरण को छोड़कर और किसी छोटे-बड़े अखबार ने इस महायोजन के सन्दर्भ में एक शब्द भी नहीं छापा. उत्तर प्रदेश में प्रेरणा दिवस के आयोजकों में से एक कहते हैं- इस बहाने अगर हम नंबर एक अखबार के नजदीक आ जाते हैं तो इसमें बुरा क्या है? अखबार वालों से नजदीकी कौन नहीं चाहता.


लेखक आवेश तिवारी सोनभद्र में डेली न्यूज एक्टिविस्ट के ब्यूरो चीफ के रूप में कार्यरत हैं. उनसे संपर्क [email protected] के जरिए किया जा सकता है.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Advertisement

You May Also Like

Uncategorized

भड़ास4मीडिया डॉट कॉम तक अगर मीडिया जगत की कोई हलचल, सूचना, जानकारी पहुंचाना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. इस पोर्टल के लिए भेजी...

Uncategorized

भड़ास4मीडिया का मकसद किसी भी मीडियाकर्मी या मीडिया संस्थान को नुकसान पहुंचाना कतई नहीं है। हम मीडिया के अंदर की गतिविधियों और हलचल-हालचाल को...

टीवी

विनोद कापड़ी-साक्षी जोशी की निजी तस्वीरें व निजी मेल इनकी मेल आईडी हैक करके पब्लिक डोमेन में डालने व प्रकाशित करने के प्रकरण में...

हलचल

[caption id="attachment_15260" align="alignleft"]बी4एम की मोबाइल सेवा की शुरुआत करते पत्रकार जरनैल सिंह.[/caption]मीडिया की खबरों का पर्याय बन चुका भड़ास4मीडिया (बी4एम) अब नए चरण में...

Advertisement