निरुपमा मुद्दे पर आइसा और जेयूसीएस की तरफ से आज 10 मई को रात साढ़े नौ बजे जेएनयू के कावेरी होस्टल मेस में पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया गया है. इसमें वक्ता हैं डीयू के इतिहासकार उमा चक्रवर्ती और आईआईएमसी के टीचर आनंद प्रधान. इस संबंध में आइसा और जेयूसीएस की तरफ से एक मेल सभी लोगों को भेजा गया है और आग्रह किया गया है कि सभी लोग अपने व्यस्त समय में से कुछ वक्त निकालकर बैठक में पहुंचेंगे ताकि निरुपमा को याद करते हुए उन्हें न्याय दिलाने के लिए एकजुट हो सकें. आमंत्रण पत्र इस प्रकार है-
साथियों,
पत्रकार निरुपमा पाठक की ऑनर किलिंग के विरोध में सोमवार (१० मई) को जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय में ओंल इंडिया स्टुडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) और जर्नलिस्ट्स यूनियन फॉर सिविल सोसायटी (जेयूसीएस) की तरफ से एक पब्लिक मीटिंग रखी गई है।
आप सभी से अपील है कि अपने व्यस्त समय से कुछ वक्त निकाल कर बैठक में पहुंचे। ताकि पत्रकार निरूपमा को याद करते हुए उन्हें न्याय दिलाने के लिए एकजुट हों सकें।
-
दिनांक- 10 मई, 2010, सोमवार
-
स्थान- कावेरी होस्टल मेस; जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय
-
समय- रात 9.30 बजे
-
वक्ता – उमा चक्रवर्ती और आनंद प्रधान
निवेदक
ओंल इंडिया स्टुडेंट्स एसोसिएशन (आइसा), जर्नलिस्ट्स यूनियन फॉर सिविल सोसायटी (जेयूसीएस)
सम्पर्क –
सुचेता डे- 09868383692
शेफालिका शेखर – 09868336118
रनवीर-09990476926
हिमांशु-098991323387
विजय प्रताप-09015898445
Comments on “निरुपमा मुद्दे पर जेएनयू में आज रात पब्लिक मीटिंग”
In sabhi bandhu jano se anurodh hai ki JUDGE na bane, maamla manniye nyayalay me hai. Aap logo ko judgment sunane ka adhikar kisne de diya, “honour killig ke khilaf aap baithak” kar rhe hai. Jabki ye htya tha ya atmhtya isi pr court kaam kr rhi hai. Aap logo ko time pass ke liye BAITHKBAZI karni hai to aur baat hai.