Connect with us

Hi, what are you looking for?

कहिन

प्रसून, अपने शब्दों में संशोधन करें!

एसएन विनोद: पत्रकारिता नहीं, पत्रकार बिक रहे-1 : नहीं! ऐसा बिल्कुल नहीं! पत्रकारिता नहीं बिक रही, बिक रहे हैं पत्रकार। ठीक उसी तरह जैसे कतिपय भ्रष्ट शासक-प्रशासक, जयचंद-मीर जाफर देश को बेचने की कोशिश करते रहे हैं, गद्दारी करते रहे हैं। किन्तु देश अपनी जगह कायम रहा।

एसएन विनोद

एसएन विनोद: पत्रकारिता नहीं, पत्रकार बिक रहे-1 : नहीं! ऐसा बिल्कुल नहीं! पत्रकारिता नहीं बिक रही, बिक रहे हैं पत्रकार। ठीक उसी तरह जैसे कतिपय भ्रष्ट शासक-प्रशासक, जयचंद-मीर जाफर देश को बेचने की कोशिश करते रहे हैं, गद्दारी करते रहे हैं। किन्तु देश अपनी जगह कायम रहा।

नींव पर पड़ी चोटों से लहूलुहान तो यह होता रहा है किन्तु अस्तित्व कायम। पत्रकारिता में प्रविष्ट काले भेडिय़ों ने इसकी नींव पर कुठाराघात किया, चौराहे पर अपनी बोलियां लगवाते रहे, अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए सौदेबाजी करते रहे, कलमें बेचीं, अखबार के पन्ने बेचे, टेलीविजन पर झूठ को सच-सच को झूठ दिखाने की कोशिश की, किसी को महिमामंडित किया तो किसी के चेहरे पर कालिख पोती, इसे पेशा बनाया, धंधा बनाया, चाटुकारिता की नई परंपरा शुरू की। बावजूद इसके, पत्रकारिता अपनी जगह कायम है, पत्रकार अवश्य बिकते रहे। प्रसून (पुण्य प्रसून वाजपेयी) निश्चय ही अपने शब्दों में संशोधन कर लेंगे।

खुशी हुई कि ‘लॉबिंग, पैसे के बदले खबर और समकालीन पत्रकारिता’ पर अखबारों और न्यूज चैनलों के कतिपय वरिष्ठ पत्रकारों ने (आत्म) चिंतन की पहल की। पत्रकारों के पतन पर चिंता जताई। अवसर था उदयन शर्मा फाउंडेशन द्वारा आयोजित संवाद का। इस पहल का स्वागत तो है किन्तु कतिपय शर्तों के साथ। एक चुनौती भी। पत्रकार, विशेषकर इस चर्चा में शामिल होने वाले पत्रकार पहले ‘हमाम में सभी नंगे’ की कहावत को झुठलाकर दिखाएं। इस बिंदु पर मैं पत्रकारीय मूल्य के पक्ष में कुछ कठोर होना चाहूंगा। बगैर किसी पूर्वाग्रह के, बगैर किसी दुराग्रह के और बगैर किसी निज स्वार्थ के मैं यह जानना चाहूंगा कि क्या संवाद में शामिल हो बेबाक विचार रखने वाले वरिष्ठ पत्रकारों ने मीडिया में प्रविष्ट ‘रोग’ के इलाज की कोशिशें की हैं? अवसर मिलने के बावजूद क्या ये तटस्थ नहीं बने रहे? बाजारवाद, कार्पोरेट जगत की मजबूरी आदि बहानों की ढाल के पीछे स्वयं कुछ पाने की कोशिश नहीं करते रहे?

राजदीप सरदेसाई ‘पेड न्यूज’ के लिए बाजारीकरण को जिम्मेदार अगर ठहराते हैं तो उन्हें यह भी बताना होगा कि मीडिया पर बाजार के प्रभाव को रोका जा सकता है या नहीं? हां, राजदीप की इस साफगोई के लिए अभिनंदन कि उन्होंने स्वीकार किया कि आज मीडिया राजनेताओं को तो एक्सपोज कर सकता है लेकिन कार्पोरेट को नहीं। क्यों? बहस का यह एक स्वतंत्र विषय है। कार्पोरेट को एक्सपोज क्यों नहीं किया जा सकता? वैसे पत्र और पत्रकार मौजूद हैं जो निडरतापूर्वक कार्पोरेट जगत को एक्सपोज कर रहे हैं।

अगर राजदीप का आशय पूंजी और विज्ञापन से है तो मैं चाहूंगा कि वे इस तथ्य को न भूलें कि पूंजी का स्रोत आम जनता ही है। हालांकि वर्तमान काल में पूंजी, जो अब कार्पोरेट जगत की तिजोरियों की बंदी बन चुकी है, हर क्षेत्र को ‘डिक्टेट’ कर रही है। स्रोत से जनता को जोड़कर देखने की चर्चा नक्कारखाने में तूती की आवाज बनकर रह जाती है। किन्तु मीडिया जगत, मीडिया कर्मी जब स्वयं को औरों से पृथक, ज्ञानी, समाज-देश के मार्गदर्शक के रूप में पेश करते हैं तब उन्हें परिवर्तन और पहल के पक्ष में क्रांति का आगाज करना ही होगा। कार्पोरेट के सामने नतमस्तक होने की बजाय शीश उठाकर चलने की नैतिकता अर्जित करनी होगी। यह मीडिया ही कर सकता है। संभव है यह। सिर्फ सच बोलने और सच लिखने का साहस चाहिए।

…जारी….

लेखक एसएन विनोद वरिष्ठ पत्रकार हैं.

Click to comment

0 Comments

  1. sanjeev sameer, koderma

    July 13, 2010 at 11:21 am

    कार्पोरेट के सामने नतमस्तक होने की बजाय शीश उठाकर चलने की नैतिकता अर्जित करनी होगी. यह मीडिया ही कर सकता है. संभव है यह. सिर्फ सच बोलने और सच लिखने का साहस चाहिए. विनोद सर, आपको लम्बे अरसे से पढता रहा हूँ, अपने सही लिखा है कि सच बोलने और लिखने का सहस चाहिए. आपके जज्बे को सलाम.[b][/b]

  2. govind goyal,sriganganagar

    July 13, 2010 at 3:08 pm

    bas ab to naam hai, baki to dekh lo, padh lo kya dikhaya ja raha hai, kya publish ho raha hai.

  3. Dr Matsyendra Prabhakar

    July 13, 2010 at 4:23 pm

    Badhiya vicharon ke nate aalekh shreshtha hai, anek patrakar VInod jee ke mapdandon par apne-apne morche par date bhi hain tabhi PATRAKARITA kaie khamiyon aur mazbooriyon ke bavjood LOKTANTRA ka chautha khambha ban saki hai, lekin sawal hai ki kya jitna hai utne matra se hi aage bhi kam chalta rahega…………..

  4. Diwaker, Patna

    July 14, 2010 at 1:15 pm

    vinod sir main aapki vichar se sahamat huin, aaj hara badi journlist patrakarita ki kharab halat ki prati chinta jtate hain par khuda ki jimidare nahi taiy kartai[b][/b]

  5. धीरज कुमार 'भारद्वाज'

    July 15, 2010 at 12:02 am

    शब्दों से क्या फर्क पड़ता है विनोद जी? आखिर पाठक को कथित तौर पर “बिकी हुई” खबरें ही मिलेंगी ना.. और शायद आपको मालूम नहीं है कि दुनिया भर में पत्रकारिता की शुरुआत ही “पेड टाइप न्यूज” से हुई है. सबसे पहले युरोप में पत्रकारिता को राजनीतिक दलों ने अपना संदेश आम लोगों तक पहुंचाने का जरिया बनाया था.. ये “निष्पक्ष पत्रकारिता” तो हाल के दिनों में भारत जैसे देश में नैतिकता के कुछ स्वयंभू ठेकेदारों का फितूर बन के उभरा है. आप बड़े से बड़े “निष्पक्ष पत्रकार” को अपने अखबार के धन्ना सेठ मालिक के काले कारनामों के खिलाफ लिखने को कहिए ना, उसकी “निष्पक्षता” सामने आ जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

Uncategorized

भड़ास4मीडिया डॉट कॉम तक अगर मीडिया जगत की कोई हलचल, सूचना, जानकारी पहुंचाना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. इस पोर्टल के लिए भेजी...

टीवी

विनोद कापड़ी-साक्षी जोशी की निजी तस्वीरें व निजी मेल इनकी मेल आईडी हैक करके पब्लिक डोमेन में डालने व प्रकाशित करने के प्रकरण में...

Uncategorized

भड़ास4मीडिया का मकसद किसी भी मीडियाकर्मी या मीडिया संस्थान को नुकसान पहुंचाना कतई नहीं है। हम मीडिया के अंदर की गतिविधियों और हलचल-हालचाल को...

हलचल

: घोटाले में भागीदार रहे परवेज अहमद, जयंतो भट्टाचार्या और रितु वर्मा भी प्रेस क्लब से सस्पेंड : प्रेस क्लब आफ इंडिया के महासचिव...

Advertisement