अनिल भास्‍कर ने बनारस में कार्यभार ग्रहण किया

: हिंदुस्‍तान के क्राइम रिपोर्टर पवन सिंह पुलिसिया जांच में दोषमुक्‍त करार : हिंदुस्तान, वाराणसी के नए आरई अनिल भास्कर ने सोमवार को कार्यालय पहुंचे. वहां ज्‍वाइनिंग की औपचारिकताएं पूरी कीं. उन्‍हें ज्वाइन कराने के लिए लखनऊ के संपादक नवीन जोशी भी आए थे. अनिल भास्‍कर दोपहर में इलाहाबाद से वाराणसी पहुंचे. हाल तक वे हिंदुस्‍तान, इलाहाबाद के संपादक थे, जहां का प्रभार दयाशंकर शुक्‍ल सागर को सौंपा गया है.

अनिल भास्कर वाराणसी के नए आरई, इलाहाबाद देखेंगे दयाशंकर शुक्ल सागर

दैनिक हिंदुस्तान, इलाहाबाद के स्थानीय संपादक अनिल भास्कर को नई जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें हिंदुस्तान, वाराणसी का स्थानीय संपादक बनाया गया है. इलाहाबाद में हिंदुस्तान के संपादक के रूप में दयाशंकर शुक्ल सागर काम संभालेंगे. अनिल भास्कर राष्ट्रीय सहारा गोरखपुर में स्थानीय संपादक रह चुके हैं. उसके बाद उन्हें राष्ट्रीय सहारा, लखनऊ का स्थानीय संपादक बनाया गया.

अमर उजाला का एक और संपादक हिंदुस्तान गया

[caption id="attachment_16303" align="alignleft"]केके उपाध्यायकेके उपाध्याय[/caption]अमर उजाला, बरेली के स्थानीय संपादक केके उपाध्याय के बारे में खबर है कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। वे हिंदुस्तान जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि वे हिंदुस्तान, बरेली के स्थानीय संपादक बनाए जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक वे 20 नवंबर को हिंदुस्तान ज्वाइन करेंगे। सूत्रों का कहना है कि केके उपाध्याय ने अमर उजाला प्रबंधन को अपने हिंदुस्तान जाने के बारे में पहले ही बता दिया था। शायद, इसी के तहत सुनील शाह को राष्ट्रीय सहारा से इस्तीफा दिलाकर अमर उजाला ज्वाइन कराया गया। सुनील शाह अमर उजाला, बरेली में लंबे समय तक वरिष्ठ भूमिका में रह चुके हैं। सुनील शाह को अमर उजाला में शशि शेखर की सर्वोच्चता के दौर में इस्तीफा देना पड़ा था।