: जुरासिक पार्क बनाने वाले स्पीलबर्ग ने असांजे पर लिखी गई दो किताबों के अधिकार खरीदे : ये नए दौर के नायक हैं. ये नाटक कम करते हैं, काम ज्यादा. ये सिद्धांत कम बतियाते हैं, कर गुजरने में ज्यादा यकीन रखते हैं. ये नेता की तलाश में नहीं रहते बल्कि खुद लगातार अपनी मंजिल की तरफ चलते जाते हैं और अचानक पाते हैं कि वे ही नेता मान लिए गए हैं. ऐसे लोगों पर फिल्में बनने की परंपरा पुरानी है. अभी हाल में ही फेसबुक के संस्थापक पर फिल्म बनी और काफी चर्चित हुई.