[caption id="attachment_14684" align="alignnone"]
जर्नलिस्ट आफ द ईयर एवार्ड लेते पी साईंनाथ (दाहिने)। बीच में हैं भारत के मुख्य न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन। बाएं हैं एक्सप्रेस ग्रुप के चेयरमैन विवेक गोयनका।[/caption]
दिल्ली में सोमवार को आयोजित एक समारोह में भारत के मुख्य न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन ने प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म एवार्ड्स (वर्ष 2007-08) से विजेताओं को नवाजा। ब्राडकास्ट और प्रिंट के लिए क्रमशः करन थापर और पी. साईंनाथ को जर्नलिस्ट आफ द ईयर एवार्ड दिया गया। करन थापर टीवी कमेंटेटर और इंटरव्यूवर हैं। पी. साईंनाथ अंग्रेजी अखबार द हिंदू से जुड़े हुए हैं। कुल 29 पत्रकारों को विभिन्न श्रेणियों में गोयनका एवार्ड दिया गया। ये पुरस्कार द एक्सप्रेस ग्रुप की तरफ से इसके संस्थापक रामनाथ गोयनका की याद में हर साल दिया जाता है। पुरस्कार के लिए बनाई गई चयन समिति के सदस्य हिंदुस्तान टाइम्स की चेयरपर्सन और एडिटोरियल डायरेक्टर शोभना भरतिया, फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल, कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन, इनफोसिस के चीफ मेंटर एनआर नारायण मूर्ति और एडवोकेट फाली एस नरीमन हैं। पुरस्कार पाने वालों में ज्यादातर पत्रकार अंग्रेजी के हैं। हिंदी में पुण्य प्रसून वाजपेयी, उमाशंकर सिंह और अभिषेक उपाध्याय को पुरस्कार दिया गया है।
पुरस्कार की 25 श्रेणियां और इसे पाने वाले 29 पत्रकारों के नाम इस प्रकार हैं-