ईशमधु और विभूति सम्मानित होंगे

ईशमधु तलवारराजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार ईशमधु तलवार को कोलकाता में ‘बेस्ट जर्नलिस्ट आफ द ईयर’ से सम्मानित किया जाएगा। अवसर होगा ‘प्रशाद पत्रिका’ के 42वें वार्षिकोत्सव का। ‘प्रशाद पत्रिका’ के संपादक हिमांशु चटर्जी ने बताया कि विशेष रूप से गठित की गई एक समिति ने तलवार के नाम की सिफारिश की है। सम्मान समारोह 24 जुलाई 09 को शाम चार बजे कोलकाता के मोउलाली युवा केन्द्र में आयोजित किया जाएगा।

29 पत्रकार प्रतिष्ठित गोयनका एवार्ड से सम्मानित

[caption id="attachment_14684" align="alignnone"]जर्नलिस्ट आफ द ईयर एवार्ड लेते पी साईंनाथ (दाहिने)। बीच में हैं भारत के मुख्य न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन। बाएं हैं एक्सप्रेस ग्रुप के चेयरमैन विवेक गोयनका।जर्नलिस्ट आफ द ईयर एवार्ड लेते पी साईंनाथ (दाहिने)। बीच में हैं भारत के मुख्य न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन। बाएं हैं एक्सप्रेस ग्रुप के चेयरमैन विवेक गोयनका।[/caption]

दिल्ली में सोमवार को आयोजित एक समारोह में भारत के मुख्य न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन ने प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म एवार्ड्स (वर्ष 2007-08) से विजेताओं को नवाजा। ब्राडकास्ट और प्रिंट के लिए क्रमशः करन थापर और पी. साईंनाथ को जर्नलिस्ट आफ द ईयर एवार्ड दिया गया। करन थापर टीवी कमेंटेटर और इंटरव्यूवर हैं। पी. साईंनाथ अंग्रेजी अखबार द हिंदू से जुड़े हुए हैं। कुल 29 पत्रकारों को विभिन्न श्रेणियों में गोयनका एवार्ड दिया गया। ये पुरस्कार द एक्सप्रेस ग्रुप की तरफ से इसके संस्थापक रामनाथ गोयनका की याद में हर साल दिया जाता है। पुरस्कार के लिए बनाई गई चयन समिति के सदस्य हिंदुस्तान टाइम्स की चेयरपर्सन और एडिटोरियल डायरेक्टर शोभना भरतिया, फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल,  कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन, इनफोसिस के चीफ मेंटर एनआर नारायण मूर्ति और एडवोकेट फाली एस नरीमन हैं। पुरस्कार पाने वालों में ज्यादातर पत्रकार अंग्रेजी के हैं। हिंदी में पुण्य प्रसून वाजपेयी, उमाशंकर सिंह और अभिषेक उपाध्याय को पुरस्कार दिया गया है।

पुरस्कार की 25 श्रेणियां और इसे पाने वाले 29 पत्रकारों के नाम इस प्रकार हैं-

अरविंद कुमार सिंह हिंदी सेवी सम्मान से सम्मानित

वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कुमार सिंह को इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) की तरफ से वर्ष 2008 के हिंदी सेवी सम्मान से सम्मानित किया गया है। इफको द्वारा 17-18 नवंबर को दिल्ली में आयोजित हिंदी सम्मेलन के दौरान यह सम्मान अरविंद कुमार सिंह के अलावा डा. जे लक्ष्मी रेड्डी को भी दिया गया। एस सुब्रह्मण्यम और विकास नारायण राय को इफको राजभाषा सम्मान प्रदान किया गया। अरविंद को यह सम्मान राष्ट्र भाषा हिंदी के प्रति उनके विशेष लगाव, प्रेम एवं समर्पण को देखते हुए दिया गया है। उल्लेखनीय है कि अरविंद द्वारा लिखित ‘भारतीय डाक- सदियों का सफरनामा’ किताब का प्रकाशन नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) ने किया है। हिंदी में लिखी गई इस किताब का अंग्रेजी समेत कई भारतीय भाषाओं में अनुवाद किया जा चुका है।

बहादुरी के लिए विभूति रस्तोगी सम्मानित

bibhuti rastogiपत्रकार विभूति रस्तोगी की बहादुरी के चलते उन्हें सम्मानित किया गया। आनंद विहार के पास रात में कुछ बदमाश एक युवा व्यापारी को खींचकर सड़क के नीचे नाले के पास ले जाते हैं और उसे लूटने के बाद जान से मारने की कोशिश करते हैं। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सड़क पर आने-जाने वालों ने रुककर मदद करने में कोई रुचि नहीं दिखाई। विभूति ने यह सब देखा तो तुरंत सक्रिय हुए और पुलिस के साथ मिलकर व्यापारी को बचाने में कामयाबी हासिल की। विभूति रस्तोगी दैनिक जागरण, दिल्ली में रिपोर्टर हैं।