अमरीका में बीबीसी हिंदी के श्रोताओं के लिए अच्छी ख़बर है. अब अमरीका के लोग बीबीसी हिंदी रेडियो मोबाइल फ़ोन पर भी सुन सकते हैं. उत्तरी अमरीका में मोबाइल फ़ोन रेडियो सेवा देने वाली कंपनी ऑडियोनाओटीएम और बीबीसी के साथ हुए करार के बाद ये संभव हुआ है. अब अमरीका के लोग जब चाहें बीबीसी हिंदी रेडियो और ऑडियो न्यूज़ कंटेंट अपने मोबाइल फ़ोन पर सुन सकते हैं. नई सेवा के तहत अमरीका में हिंदी बोलने वाले लोग बीबीसी हिंदी के ऑडियो दो तरह से सुन सकते हैं.