भास्कर से निपटने को रांची में गले मिले हिंदुस्तान व प्रभात खबर : रांची से खबर है कि भास्कर के ‘आपरेशन झारखंड’ को देखते हुए आपस में दुश्मन रहे दो अखबारों ने अब हाथ मिला लिया है. ये हैं प्रभात खबर और दैनिक हिंदुस्तान. सूत्रों की मानें तो इन दोनों अखबारों में तय हो गया है कि वे एक दूसरे के संस्थान से स्टाफ नहीं तोड़ेंगे. रांची में प्रभात खबर नंबर वन अखबार है जबकि हिंदुस्तान नंबर दो है. तीसरे नंबर पर जागरण है.
Tag: dainik bhaskar ranchi
भास्कर, रांची पहुंचे पवन और अभय
रांची में दैनिक भास्कर की लांचिंग की कवायद तेज हो गई है. भर्तियां शुरू हो गई हैं. ताजी सूचना के अनुसार हिंदुस्तान, इलाहाबाद के मार्केटिंग व सेल्स के दो मैनेजरों को भास्कर ने अपने पाले में कर लिया है. इनके नाम हैं पवन गोस्वामी और अभय सिंह.
रांची शहर में भिड़ेंगे भास्कर-हिंदुस्तान
पैसे वाले दो बड़े मीडिया घरानों की जंग होगी : भास्कर के लिए राजीव, उर्मिलेश, संतोष, रविप्रकाश के नाम चर्चा में : हिंदुस्तान ने सरकुलेशन डबल करने की स्ट्रेटजी तैयारी की : 28 पेज आल कलर प्रिंटिंग मशीन अगले माह के लास्ट तक : डीबी स्टार को निपटाने के लिए नया टैबलायड लाएगा हिंदुस्तान : भास्कर को रांची में घेरकर पस्त करने की तैयारी : अखबारों के युद्ध का नया अखाड़ा बनने जा रहा है रांची. झारखंड की राजधानी में दैनिक भास्कर और डीबी स्टार की लांचिंग की तैयारियां तेज हो गई हैं. सरकुलेशन की टीम शहर में घूम रही है. कई वरिष्ठ जन डेरा डाल चुके हैं. भीतर ही भीतर कई तरह की तैयारियां चल रही हैं. कुछ वरिष्ठ लोगों को दूसरे अखबारों से तोड़कर भास्कर में लाने की तैयारी है.
दैनिक भास्कर के प्रसार विभाग के वरिष्ठ रांची में
परसों जगदीश शर्मा पहुंचेंगे : प्री लांचिंग सर्वे की कवायद तेज : दैनिक भास्कर समूह ने रांची प्रोजेक्ट पर तेजी से काम शुरू कर दिया है. प्रसार की एक शीर्ष स्तरीय टीम रांची पहुंच चुकी है. प्री-लांचिंग सर्वे शुरू कराया जा रहा है. परसों तक ‘दैनिक भास्कर के बजरंगबली’ कहे जाने वाले जगदीश शर्मा भी गुजरात से रांची पहुंच जाएंगे. माना जा रहा है कि अगले छह महीनों में भास्कर रांची से अपने अखबार का प्रकाशन शुरू कर देगा. फिलहाल प्रसार के जो लोग रांची पहुंचे हुए हैं, उनमें प्रमुख नाम हैं डीके तिवारी, टीसी शर्मा और संजीव नंदन. डीके तिवारी सीनियर जनरल मैनेजर प्रसार हैं और भोपाल में बैठते हैं. वे रांची के लांचिंग प्रोजेक्ट के प्रसार के हिस्से को देखेंगे. उनकी मदद के लिए दो और वरिष्ठ लोग रांची भेजे गए हैं. ये हैं चीफ मैनेजर प्रसार टीसी शर्मा और सीनियर मैनेजर प्रसार संजीव नंदन.