रांची में दैनिक भास्कर की लांचिंग की कवायद तेज हो गई है. भर्तियां शुरू हो गई हैं. ताजी सूचना के अनुसार हिंदुस्तान, इलाहाबाद के मार्केटिंग व सेल्स के दो मैनेजरों को भास्कर ने अपने पाले में कर लिया है. इनके नाम हैं पवन गोस्वामी और अभय सिंह.
पवन गोस्वामी हिंदुस्तान, इलाहाबाद में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. दैनिक जागरण के लिए पटना और रांची में अपनी सेवाएं दे चुके पवन मुजफ्फरपुर में भी रहे हैं. बिहार-झारखंड के अनुभवों को देखते हुए दैनिक भास्कर ने पवन को बतौर मैनेजर (मार्केटिंग) रांची में ज्वाइन कराया है.
पवन के साथ अभय सिंह भी गए हैं जो हिंदुस्तान, इलाहाबाद में मार्केटिंग व सेल्स विभाग में कार्यरत थे. अभय हिंदुस्तान के लिए लखनऊ में भी काम कर चुके हैं. अभय अमर उजाला की लखनऊ व गोरखपुर यूनिट की लांचिंग के हिस्से रहे हैं.
Comments on “भास्कर, रांची पहुंचे पवन और अभय”
good,sign of economic growth.
itna to sahi hai lekin yey kaun bataeyga ki ranchi bhaskar men job ke liya apply kahan karna hai………………….
thanks
pawan jee
lakh lakh badhaaee….
ranjan